पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपने प्लेऑफ के चांसेज बढ़ा लिए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला लिया. और फिर उनकी टीम पहली पारी में ही मैच हार गई. वो कैसे? विस्तार से बताएंगे.
पहले शुरू से शुरू करते हैं. शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने मिलकर पंजाब को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पांच ओवर में ही 60 रन ठोक दिए. बेयरस्टो ने 29 बॉल पर 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में सात लंबे छक्के भी लगाए. इसके बाद पिटाई का जिम्मा लियम लिविंगस्टन ने उठाया. लिविंगस्टन ने 42 बॉल पर पांच चौके और चार छक्के मारकर 70 रन बना दिए. पंजाब का टोटल 209 का था.
RCB ने इस मैच से पहले 12 में सात मैच जीतकर 14 पॉइंट बटोरे थे. इस मैच को जीतकर RCB अपने प्लेऑफ क्वॉलिफिकेशन को पक्का कर सकती थी. पर ऐसा होना मुश्किल था, क्योंकि RCB का पिछला रिकॉर्ड ही उनके आड़े आ रहा था. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आखिरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर 2010 में चेज किया था. दिलचस्प ये है कि उस मुकाबले में भी RCB के सामने पंजाब किंग्स ही थी.
rcb has chased down 200+ in IPL once & that was 12 years back
— arfan (@Im__Arfan) May 13, 2022
अगर आज के मैच में RCB 210 रन बना लेती, तो ये इस टीम का सबसे बड़ा चेज होता. लेकिन एक-के-बाद एक विकेट्स गिरते रहे और RCB की पारी 155 रन तक ही पहुंच पाई. पंजाब के लिए कगीसो रबाडा ने 21 रन देकर तीन विकेट झटके. इन विकेट्स के साथ रबाडा ने टी20 में 200 विकेट का आंकड़ा भी छू लिया. ऋषि धवन और राहुल चाहर ने भी दो-दो विकेट लिए और पंजाब की जीत सुनिश्चित की.
अब आपको उस मैच के बारे में बताते हैं जिसमें RCB ने 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया था. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के लिए रवि बोपरा और मनविंदर बिस्ला ने 77 और 75 रन बनाए थे. RCB के आगे 204 का टार्गेट था. मनीष पांडे के साथ जैक कैलिस ने RCB को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. रॉबिन उथप्पा ने भी एक कमाल की पारी खेली और 21 बॉल पर 51 रन जड़ दिए. फिर विराट कोहली ने कैलिस का साथ दिया और टीम को जीत दिलाई.
कैलिस उस मैच के हीरो थे. उन्होंने 55 बॉल पर 89 रन बनाए. इस मैच के बाद से टीम ये कारनामा दोहराने में असमर्थ रही है. फै़न्स इस खराब रिकॉर्ड से बहुत निराश होंगे. और ये दुख तब और बढ़ जाता है जब विराट कोहली और एबी डी विलियर्स जैसे चेज-मास्टर्स लंबे वक्त तक इस टीम का हिस्सा रहे हैं. विराट और एबी ने अपनी टीम्स को अनगिनत मैच जिताए हैं, पर RCB की जर्सी में दोनों मिलकर 200 से ज्यादा का स्कोर चेज करने में कभी सफल नहीं हुए.
IPL 2022: डेनियल सैम्स ने CSK बैटिंग की कमर तोड़ी पर क्या ये सही था?