भारतीय क्रिकेट के लगभग सभी बड़े नाम अभी आईपीएल 2020 की तैयारियों में लगे हैं. फिर चाहे विराट कोहली हों, जसप्रीत बुमराह, आर. अश्विन, रोहित शर्मा या फिर संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी. लेकिन एक नामी स्टार प्लेयर है, जो आईपीएल की चकाचौंध से दूर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पसीना बहा रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है चेतेश्वर पुजारा. पुजारा, जिन पर टेस्ट स्पेशलिस्ट होने का टैग चस्पा कर दिया गया है. इस टैग के चलते आईपीएल की टीमें उनसे दूर भागती हैं. कोई उन पर दांव नहीं लगाता. पुजारा को अपने ऊपर लगे टैग से एक तरह की शिकायत भी है. उनका मानना है कि वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले.
आईपीएल नीलामी काफी पेचीदा
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में पुजारा ने कहा कि आईपीएल की नीलामी काफी पेचीदा होती है. इसमें उन पर बोली नहीं लगने से वे निराश नहीं होते, और न ही उन्हें अपनी काबिलियत पर संदेह होता है. उन्होंने कहा,
मैंने हाशिम अमला जैसे कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों को देखा है, जिन पर नीलामी में किसी ने दांव नहीं लगाया था. कई सारे शानदार टी20 प्लेयर हैं, उन पर भी नीलामी में बोली नहीं लगती है. इसलिए नीलामी में नहीं चुने जाने पर मेरे अहंकार को ठेस नहीं लगती है. मैंने देखा है और जानता हूं कि आईपीएल नीलामी हमेशा पेचीदा होती है.
मौका मिलेगा, तो आईपीएल खेलना चाहेंगे पुजारा
हालांकि चेतेश्वर पुजारा यह स्वीकार करते हैं कि मौका मिलेगा, तो वे भी आईपीएल खेलना चाहेंगे. उनका कहना है कि अगर चॉइस मिले, तो वे भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहेंगे. पुजारा का मानना है कि टेस्ट स्पेशलिस्ट के टैग ने लिमिटेड ओवर्स में उनकी संभावनाओं पर असर डाला है. उन्होंने कहा,
हां, टेस्ट प्लेयर के टैग को लेकर एक छवि बन गई है. इसका मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. मैंने हमेशा कहा है कि मुझे मौका मिलना चाहिए. एक बार जब मौका मिलेगा, तब ही तो मैं खुद को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में साबित कर सकूंगा. मैंने लिस्ट ए और घरेलू टी20 टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाया है. मैंने इंग्लैंड में भी लिस्ट क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है.
पुजारा का कहना है,
मेरे हाथ में केवल प्रदर्शन करना है और मैं वह करता रहूंगा. मैं अपना समय आने का इंतजार कर सकता हूं. सभी फॉर्मेट में खेलकर मुझे अच्छा ही लगेगा. जब और जहां भी मौका मिलेगा, तब ही मैं अपनी छवि को बदल सकता हूं.
वैसे हर साल आईपीएल के समय पर पुजारा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने जाते हैं. यहां पर वे डर्बीशर, यॉर्कशर और नॉटिंघमशर के लिए खेल चुके हैं. लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते पुजारा इंग्लैंड नहीं जा सके. ऐसे में घर पर ही हैं. इस बारे में पुजारा ने कहा कि काफी निराश हैं, लेकिन फ्रस्ट्रेशन नहीं है.
ऐसा है पुजारा का लिस्ट ए और टी20 रिकॉर्ड
बता दें कि पुजारा ने अभी तक लिस्ट ए में 103 मैच खेले हैं और 54.20 की औसत से 4445 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में 11 शतक और 29 अर्धशतक उनके नाम हैं. लिस्ट ए का मतलब है 50 ओवर का घरेलू क्रिकेट. वहीं पुजारा ने 64 टी20 मैच भी खेले हैं और 29.47 की औसत से 1356 रन बनाए हैं. आईपीएल में पुजारा कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों के साथ रहे हैं. लेकिन उनके नाम केवल 30 मैच हैं. इसमें 22 पारियों में 20.53 की औसत से उन्होंने 390 रन बनाए हैं.
Video: KKR के स्टार प्लेयर आंद्रे रसेल से मेंटर डेविड हसी ने क्या कहा?