भारत ने ACC U-19 एशिया कप 2021 का खिताब जीत लिया है. इंडिया U-19 ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका U-19 को नौ विकेट से मात दी. खिताबी मुकाबले में जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और स्पिन गेंदबाज विकी ओस्तवाल रहे. अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली. वहीं स्पिनर विकी ओस्तवाल ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर तीन विकेट झटके.
WHAT. A. WIN! ☺️ 👏
India U19 beat Sri Lanka U19 by 9⃣ wickets to clinch the #ACC #U19AsiaCup title. 🏆 👍 #BoysInBlue #INDvSL
Scorecard ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ
📸 📸: ACC pic.twitter.com/bWBByGxc3u
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
# Sri Lanka U19 Innings
दुबई में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. बारिश से बाधित मैच में ओवर्स को घटाकर 38 कर दिया गया था. श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में भारत के रवि कुमार ने श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. रवि ने सलामी बल्लेबाज चामिंदु विक्रमसिंघे को आउट किया. जल्द ही दूसरे ओपनर शेवोन डैनिएल भी चलते बने. 15 रन के भीतर दोनों ओपनर पैवेलियन जा चुके थे. भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा कायम रखते हुए 47 रन के भीतर श्रीलंका की आधी टीम को आउट कर दिया.
India U19 are on a roll with the ball! 👌 👌
Vicky Ostwal, Kaushal Tambe, Raj Bawa and Ravi Kumar share the spoils. 👏👏 #BoysInBlue
Sri Lanka U19 seven down. #ACC #U19AsiaCup #INDvSL
📸 📸: ACC
Follow the match ▶️ https://t.co/GPPoJpzNpQ pic.twitter.com/nbcyvpgbfH
— BCCI (@BCCI) December 31, 2021
निचले क्रम में किसी तरह रविन डी सिल्वा और यासिरू रोड्रिगो ने पारी संभालने की कोशिश की. रविन और रोड्रिगो ने आठवें विकेट के लिए 25 रन की साझेदारी की. रविन डी सिल्वा 29 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मथीसा पाथिराना ने 14 रन बनाकर स्कोर को 106 रन तक पहुंचाया. इंडिया U-19 की तरफ से कौशल ताम्बे ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किये. जबकि राज बावा, राजवर्धन और रवि कुमार को एक-एक विकेट मिले. स्पिनर विकी ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके.
# India U19 Batting
डकवर्थ लूईस नियम से भारत को जीत के लिए 102 रन का लक्ष्य मिला. जिसे टीम इंडिया ने 22वें ओवर में ही हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 67 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 56 रन बनाए. जिसमें सात चौके भी शामिल है. शाइक रशीद ने नाबाद 31 रन की पारी खेली. आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हरनूर सिंह रहे, जिन्होंने 5 रन बनाए.
भारत के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर रहे. हारनूर ने चार पारियों में 61.50 की ऐवरेज से 246 रन बनाए. जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है. वहीं पाकिस्तान के ज़ीशान ज़मीर ने तीन पारियों में सबसे अधिक 11 विकेट झटके.
बता दें कि UAE में ACC U-19 एशिया कप 2021 का आयोजन हुआ. जहां आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मेजबान UAE के साथ रखा गया था. ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, कुवैत और नेपाल की टीमें थी.
प्रो कबड्डी लीग 2021: पवन सहरावत ने अकेले दम पर टीम को मैच जिता दिया