अक्टूबर 2019. टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बैक की सर्जरी हुई. और इस सर्जरी ने ना सिर्फ पंड्या बल्कि इंडियन क्रिकेट फ़ैन्स को भी बहुत दर्द दिया. इस सर्जरी के बाद से ही दुनिया ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मिस कर रही है. और अब पंड्या ने इस इंतजार में लगी दुनिया को एक बड़ी खुशख़बरी दी है. पंड्या ने साफ कर दिया है कि वह ऑलराउंडर के तौर पर वापसी के लिए तैयार हैं.
पंड्या ने यूट्यूबर बोरिया के साथ बात करते हुए कहा,
‘हां, मेरा यही प्लान है. मैं एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलना चाहता हूं. मेरी तैयारी और कड़ी मेहनत एक ऑलराउंडर के रूप में खेलने के लिए ही है. अगर कुछ गलत हो जाए तो नहीं पता. मुझे अच्छा और मजबूत महसूस हो रहा और अंत में तो वक्त बताएगा ही.’
बता दें कि पंड्या लंबे वक्त तक टीम इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर के तौर पर खेलते थे. वह तीनों फॉर्मेट की टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. लेकिन बोलिंग बंद करने के बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए. हालांकि उन्होंने इसके बाद पिछले साल हुए T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था. यहां वह स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में खेले थे. इस टूर्नामेंट के बाद पंड्या ने किसी भी तरह की क्रिकेट नहीं खेली है.
Hardik Pandya is getting back to his full fitness, he has started bowling in nets, if he is not making his return in West Indies series then likely to come back through the Sri Lanka T20 series. (Source – PTI)
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 25, 2022
वह ना तो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर में हुई तीन T20I मैच की सीरीज में खेले थे, और ना ही उन्हें इसी महीने साउथ अफ्रीका में हुई तीन वनडे मैच की टीम में जगह मिली. अब पंड्या IPL में टीम अहमदाबाद की कप्तानी के लिए तैयार हैं. अपनी कप्तानी फिलॉसफी पर उन्होंने कहा,
‘लीडरशिप का मेरा तरीका ऐसा है कि मैं उदाहरण बनना चाहता हूं, ऐसा कल्चर और एटिट्यूड बनाना चाहता हूं जिसके साथ टीम खेलना चाहे. मैं मिसाल कायम करना चाहता हूं. मेरी फिलॉसफी बहुत उलझी हुई नहीं है. मैं तय करना चाहता हूं कि सभी लोग सही स्पिरिट में रहें. माहौल सही रहे, प्लेयर्स को घर जैसा महसूस हो और जब एक बार सब लोग कंफर्टेबल हो जाएंगे तो उन्हें पता चलेगा कि उनका पोटेंशियल क्या है.’
इसी सीजन IPL से जुड़ रही टीम अहमदाबाद ने हार्दिक के साथ अफ़ग़ान लेग स्पिनर राशिद खान और इंडियन ओपनर शुभमन गिल को भी अपने साथ जोड़ा है. टीम ने हार्दिक और राशिद को 15-15 जबकि शुभमन को सात करोड़ रुपये दिए हैं.
वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3-0 से हराया, वामिका ट्विटर पर ट्रेंड हो गई