हम किसी गुर्राते कुत्ते को देखकर रास्ता बदल लेते हैं कि कहीं काट न ले. लेकिन एक मामला सामने आया है जहां एक आदमी ने ही कुत्ते के कान और सिर में अपने दांत गड़ा दिए. कुत्ता भी ऐसी ब्रीड का जिसका साइज़ शेर से कम नहीं होता. जर्मन शेफ़र्ड.
इंग्लैंड के शहर मैनचेस्टर में ये अजीबोगरीब घटना हुई. पुलिसवाले ने एक आदमी को पकड़ने के लिए उसके पीछे कुत्ता छोड़ दिया. बेचारे 6 साल के प्यारे कुत्ते के सिर और कान में उसने अपने दांत घुसा दिए.
यहां देखें वीडियो:
पास में खड़े एक आदमी ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया.
इस खूंखार आदमी ने जून में कहीं अपनी कार छोड़ दी थी जिसके बाद से पुलिस उसके पीछे पड़ी थी. ये आदमी कुत्ते की पकड़ से मुक्त नहीं हो पा रहा था. ओह सॉरी कुत्ते का नाम थियो है. थियो के मालिक पुलिस वाले का नाम पीसी गैरेथ ग्रीव्स है. वीडियो में एक दूसरा आदमी भी दिख रहा है जो आरोपी को कुत्ते के कान पर काटने के लिए उकसा रहा है. जल्द ही वहां ऑफिसर्स पहुंचते हैं और उन दोनों को हिरासत में ले लेते हैं.

पीसी ग्रीव्स ने बताया कि ये सब कुछ सात मिनट तक चला. इस दौरान वो भी थियो के साथ पिटा. दोनों को बहुत लातेें मारी गईं. ग्रीव्स का होंठ कट गया और एक हाथ टूट गया वहीं थियो बेचारा सिर पर घाव लगने के कारण कई दिनों तक उठ नहीं पाया.
थियो इससे पहले भी अपनी बहादुरी के लिए खबरों में आ चुका है. साल 2016 में सैडलवर्थ में उसने दो संदिग्धों को पकड़ने में मदद की थी. ऐसे समय में ग्रीव्स और उसकी पत्नि ने थियो का बहुत ख्याल रखा. उसे गरम पानी से निलहाया और उसके घाव साफ़ किए.
थियो ने कई बार चोरों को पकड़ने में मदद की है. बच्चों के लिए लिखी एक किताब ‘थियो एंड द मिस्ट्री मफ़िन थीफ़’ में वो स्टार है. अपराधी को पब्लिक की शांति भंग करने के इल्ज़ाम में गिरफ़्तार किया गया है. लेकिन उस पर थियो पर हमला करने का कोई इल्ज़ाम नहीं लगाया गया.
थियो को लेकर ग्रिव्स बहुत भावुक हैं. उनके लिए थियो फैमिली है. थियो वापस काम में जुट गया है. लोग कुत्तों को लेकर बहुत भावुक होते हैं और हो भी क्यों न आखिर कुत्ते सच में बहुत वफ़ादार होते हैं.
ये भी पढ़ें:
बच्चे ने मां की तस्वीर बनाई, प्राइवेट पार्ट पर लाल निशान देखकर स्तब्ध रह गई
यूपी के उप-मुख्यमंत्री ने हजार गलतियां की होंगी, मगर शर्मनाक तो ये वाली है
वो क़यामत एक्ट्रेस जिन्होंने सनी देओल के पापा को एक्टिंग करनी सिखाई
3 साल की बच्ची का रेप किया था, भीड़ के सामने ‘न्याय’ किया गया
गंगा आरती का ये वीडियो देखकर डर और श्रद्धा से आंखें भर आएंगी