The Lallantop
Advertisement

पीवी सिंधु अगर आज जीतीं तो विश्व चैंपियन बनना लगभग तय हो जाएगा!

आज विश्व चैंपियनशिप में सिंधु का मुकाबला ताई ज़ु यिंग से है

Advertisement
Img The Lallantop
क्वार्टर-फाइनल में भिड़ेंगी पीवी सिंधु और ताई ज़ु यिंग ( फोटो क्रेडिट : PTI)
16 दिसंबर 2021 (Updated: 16 दिसंबर 2021, 05:02 IST)
Updated: 16 दिसंबर 2021 05:02 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 के क्वार्टरफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु ने जगह बना ली है. गुरूवार 16 दिसंबर को भारत की महिला शटलर पीवी सिंधु ने नौंवीं वरीयता प्राप्त थाइलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में 21-14, 21-18 से मात दी. ह्युएल्वा के कैरोलिना मारिन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सिंधु ने शानदार खेल दिखाया. 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में सिंधु (PV Sindhu) को पोर्नपावी चोचुवोंग से कड़ी टक्कर मिली. लेकिन अंत में भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मारी. इस जीत के साथ ही सिंधु ने पोर्नपावी चोचुवोंग के खिलाफ लगातार दो हार के बाद पहली जीत हासिल की. इससे पहले पीवी सिंधु को पोर्नपावी चोचुवोंग से ऑल इंग्लैंड ओपन और वर्ल्ड टूअर फाइनल्स में करारी शिकस्त मिली थी. #कैसा रहा पहला सेट? मैच के शुरुआती मिनट से ही सिंधु और पोर्नपावी चोचुवोंग ने दमदार खेल दिखाया. सिंधु और पोर्नपावी 1-1 से बराबर पर थीं. लेकिन भारतीय शटलर ने लगातार चार प्वाइंट्स हासिल कर बढ़त बना ली. हालांकि, थाइलैंड की खिलाड़ी ने भी जल्द ही दो प्वाइंट बटोर लिए. पहले सेट के इंटरवल तक सिंधु 11-9 से आगे थीं. हालांकि, बढ़त सिर्फ दो प्वाइंट की ही थी. मैच में सिंधु को पोर्नपावी आसानी से प्वाइंट हासिल करने नहीं दे रही थीं. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़िया रैली भी देखने को मिली. इंटरवल के तुरंत बाद सिंधु ने तीन प्वाइंट हासिल करते हुए स्कोर 14-9 कर दिया. हालांकि, पोर्नपावी चोचुवोंग ने दो प्वाइंट हासिल किये. लेकिन सिंधु ने रफ्तार पकड़ते हुए 21-14 से पहला सेट अपने नाम कर लिया. #जबरदस्त रहा दूसरा सेट मुकाबले का दूसरा सेट टक्कर का रहा. सिंधु ने शुरुआत में 3-0 की बढ़त बनाई. लेकिन थाइलैंड की खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए जल्द ही स्कोर को 4-4 से बराबर कर दिया. इसी बीच मुकाबले की सबसे लंबी रैली भी देखने को मिली, जिसने गेम में और ज्यादा रोमांच ला दिया. 24 शॉट्स वाली इस रैली में सिंधु ने बाजी मारी. दूसरे सेट के पहले इंटरवल तक सिंधु ने 11-6 की बढ़त बना रखी थी. लेकिन इंटरवल के बाद पोर्नपावी चोचुवोंग ने अच्छा खेल दिखाया. एक वक्त उन्होंने स्कोर 19-18 कर दिया था. लग तो यही रहा था कि मैच का परिणाम तीसरे सेट में जाकर पता चलेगा. लेकिन जल्द ही दो प्वाइंट हासिल कर सिंधु ने मैच अपने नाम कर लिया. आज जीतीं तो विश्व चैंपियन बनना लगभग तय! वहीं, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के एक अन्य मुकाबले में ताई ज़ु यिंग ने स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमौर को 21-10, 19-21, 21-11 के अंतर से हराया. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताई ज़ु यिंग का सामना अब पीवी सिंधु से होगा. यह मुकाबला शुक्रवार 17 दिसंबर को खेला जाएगा. ताई ज़ु यिंग के खिलाफ सिंधु का रिकॉर्ड बेहद खराब है. दोनों खिलाड़ियों में 19 बार भिड़ंत हुई है. और सिंधु को सिर्फ पांच मुकाबलों में ही जीत मिली है. 14 मर्तबा चीनी ताइपे खिलाड़ी ने बाजी मारी है. यानी अगर शुक्रवार के मुकाबले में पीवी सिंधु ने ताई ज़ु यिंग को शिकस्त दे दी, तो उनके विश्व चैंपियन बनने में आने वाली सबसे बड़ी अड़चन दूर हो जायेगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement