आज के जमाने में आदमी के पास जित्ता पइसा बढ़ा है उतने उसे पार करने के तरीके बढ़े हैं. ठग साइंस में रोजाना नया कॉलम जुड़ रहा है. नए कॉलम में बिहार के मजदूर धूपेश शाह का नाम जुड़ा है. एक टीवी चैनल पर कौन बनेगा करोड़पति क्विज शो के ऊपर क्विज खेल गए. और उनके एकाउंट से उड़ गए 1 लाख 70 हजार रुपए.
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक रोहतास, बिहार में रहता है धूपेश. गांव मनौली, नासरीगंज. करीब 15 दिन पहले हाउसफुल चैनल पर एक क्विज देखा. सवाल था KBC के होस्ट कौन हैं. आपके ऑप्शंस हैं अमिताभ बच्चन और सनी देओल. अब ये कोई ऐसा सवाल तो था नहीं कि उसके लिए प्रतियोगिता दर्पण टटोलनी पड़ती. ठांय से मैसेज टाइप किया औऱ भेज दिया सही जवाब.
फिर धूपेश के पास एक फोन आया. कहा गया कि ‘मुबारक हो आपका जवाब सही है. आप जीत रहे हैं एक टाटा सफारी.’ काम की बात आगे ये थी कि धूपेश को अपनी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए पहले उनके दिए एकाउंट नंबर पर 1 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करने थे. धूपेश सफारी के लिए लबलबाए बैठे थे. दन्न से पहुंचा दिया पैसा.
सोमवार को जमशेदपुर में टाटा मोटर्स की एजेंसी पर पहुंचे. अपनी गाड़ी की डिलिवरी लेने. वहां पता लगा कि भैया फ्रॉड हो गया. सफारी कभी आनी ही नहीं थी. जो पैसे पेट तन काट के बटोर रखे थे वो भी चले गए.
खबर बड़ी नहीं है क्योंकि अपने आस पास अक्सर ऐसा होता है. लेकिन एक मजदूर के लिए डेढ़ लाख की रकम बड़ी होती है. सफारी का सपना तो बहुतै बड़ा. अक्सर ऐसे फोन आते हैं जिसमें पैसा तिड़ी बिड़ी हो जाता है. या कभी नौकरी के नाम पर, कभी मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम पर. सवाल ये है कि आदमी समझ काहे नहीं पाता कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं है. लालच थोड़ा बहुत ठीक है. लेकिन वो भी अपनी औकात के हिसाब से होना चाहिए.