इंडियन प्रीमियर लीग की तैयारियां पूरी हैं. UAE में इस टूर्नामेंट को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने में BCCI कोई कसर नहीं छोड़ रहा. इन तमाम कोशिशों में UAE पहुंचे तमाम लोगों के कोविड-19 टेस्ट भी शामिल हैं. सितंबर महीने की 19 तारीख से शुरू हो रहे IPL के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों के कई टेस्ट होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL2020 के दौरान 20,000 से ज्यादा टेस्ट होंगे. इन टेस्ट्स पर लगभग 10 करोड़ के खर्च का अनुमान है. भारत में हुए टेस्ट्स का खर्च जहां सभी टीमों ने उठाया था वहीं 20 अगस्त के बाद हो रहे सारे टेस्ट्स का खर्च BCCI उठाएगा.
# सबका होगा टेस्ट
इस मसले पर अपना नाम ना जाहिर करने की शर्त पर एक सीनियर BCCI ऑफिशल ने PTI से कहा,
‘हमने टेस्ट्स करने के लिए UAE की कंपनी VPS हेल्थकेयर को अपने साथ जोड़ा है. मैं सटीक नंबर तो नहीं बता सकता, लेकिन यह 20,000 से ज्यादा टेस्ट होंगे जिसमें सभी लोग शामिल हैं. लगभग हर टेस्ट के लिए BCCI 200 दिरहम प्लस टैक्स का पेमेंट करेगा. ऐसे में BCCI कोविट टेस्ट्स पर लगभग 10 करोड़ खर्च करेगा. इस कंपनी के लगभग 75 हेल्थकेयर वर्कर IPL की टेस्टिंग प्रोसेस का हिस्सा होंगे.’
BCCI इस मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेल्थकेयर वर्कर्स को अलग होटल में ठहराया गया है.
इस ऑफिशल ने कहा,
‘हम कोई रिस्क नहीं ले सकते. कंपनी के लिए होटल में एक अलग बायो-बबल बनाया गया है. इसके लगभग 50 हेल्थकेयर कर्मियों को टेस्टिंग प्रोसेस से जोड़ा गया है जबकि बाकी 25 लैब और डॉक्यूमेंटेशन के काम में रहेंगे. हालांकि इस बायो-बबल का खर्च BCCI नहीं दे रहा है. होटल का पूरा खर्च कंपनी उठाएगी.’
बता दें कि 20 से 28 अगस्त के बीच कुल 1988 कोविड-19 टेस्ट कराए गए थे. इसमें प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ सभी शामिल थे. इन्हीं टेस्ट के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के 13 सदस्य कोविड पॉजिटिव मिले थे. इनमें दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल थे.
गौतम गंभीर ने CSK के लिए धोनी से क्या मांग की है?