The Lallantop
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़े उलटफेर का शिकार होते-होते बचे मेदवेदेव!

सितसिपास के मैच में तो गजब ही हो गया.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में स्टेफानोस सितसिपास और दनील मेदवेदेव ( फोटो क्रेडिट : AP)
26 जनवरी 2022 (Updated: 26 जनवरी 2022, 15:34 IST)
Updated: 26 जनवरी 2022 15:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
विश्व के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी दनील मेदवेदेव ने लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वॉर्टरफाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने कनाडा के यंग सेंसेशन फिलिक्स ऑजे आलियासिम को मात दी. जबकि अंतिम आठ के एक अन्य मुकाबले में स्टेफानोस सितसिपास ने इटली के यानिक सीनर को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी. और तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई. #Daniil Medvedev vs Felix Alliasime बता दें कि मेदवेदेव ने आलियासिम को 6-7 (4-7), 3-6, 7-6 (7-2), 7-5, 6-4 के अंतर से हराया. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में मेदवेदेव के लिए ये मुकाबला सबसे मुश्किल रहा. शुरुआती दो सेट से पिछड़ने के बाद मेदवेदेव ने मुकाबले में शानदार वापसी की. और लगातार तीन सेट जीतकर अंतिम चार में जगह बनाई. मुकाबले की शुरुआत में ही मेदवेदेव और आलियासिम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. और नतीजा ये रहा कि पहले सेट का फैसला टाई-ब्रेकर में हुआ. जिसे आलियासिम ने 7-4 से अपने नाम किया. पहला सेट हारने के बाद मेदवेदेव के चेहरे पर फ्रस्ट्रेशन साफ़ तौर पर झलक रही थी. मेदवेदेव को एक-एक पॉइंट के लिए पसीना बहाना पड़ा. दूसरे सेट में आलियासिम ने दबदबा बनाते हुए मेदवेदेव को 6-3 से मात दी. इसके बाद लगा कि 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनलिस्ट के साथ सबसे बड़ा उलटफेर हो जाएगा. लेकिन मेदवेदेव तीसरे सेट में बच गए. मेदवेदेव ने तीसरे सेट के टाई-ब्रेकर में बेहतरीन खेल दिखाते हुए इसे 7-2 से अपने नाम किया. हालांकि चौथा सेट भी मेदवेदेव के लिए आसान नहीं रहा. एक वक्त स्कोर 5-5 से बराबर हो गया था. और मैच के दौरान आलियासिम के साथ ब्रेन फेड मोमेंट हुआ. जिसका खामियाज़ा भी उन्हें भुगतना पड़ा. दरअसल, जब स्कोर 5-5 से बराबरी पर चल रहा था, तभी मेदवेदेव के एक रिटर्न शॉट को आलियासिम ने छोड़ दिया. उन्हें लगा कि गेंद बाहर जा रही है. लेकिन गेंद साइडलाइन को टच कर रही थी. लिहाजा गेम 40-40 से बराबर हो गया. और फिर मेदवेदेव ने उन्हें कोई मौका ना देते हुए चौथा सेट 7-5 से अपने नाम किया. और मुकाबला पांचवें सेट में गया. इस दौरान आलियासिम को पैर में क्रैम्प हुआ. उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा. इसके बाद तो मैच में सिर्फ औपचारिकता ही बची. मेदवेदेव ने जल्दी ही 6-4 से पांचवां सेट और मैच अपने नाम कर लिया. #Tsitsipas vs Sinner वहीं स्टेफानोस सितसिपास ने इटली के यानिक सीनर को हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. विश्व रैंकिंग में नंबर चार पर काबिज सितसिपास को जीत दर्ज करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी. मुकाबला दो घंटा और छह मिनट तक चला. और सितसिपास ने सीधे सेट्स में सीनर को 6-3, 6-4, 6-2 के अंतर से मात दी. मुकाबले में सितसिपास के दबदबे का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि सितसिपास के 14 सर्विस गेम में सीनर को एक भी ब्रेक पॉइंट नहीं मिला. अपनी शानदार जीत के बाद सितसिपास ने कहा,
'आज मेरी विनम्रता ने काफी मदद की. क्योंकि मुझे पता था कि आज मेरा सामना एक शानदार खिलाड़ी से होने जा रहा है. इसीलिए मैंने अपना ध्यान बस बढ़िया शॉट्स पर लगाया था. और मुझे उसमें कामयाबी भी मिली. कोर्ट पर दर्शकों से इस तरह सपोर्ट मिलना अविश्वसनीय है.'
बता दें कि सेमीफाइनल में ग्रीस के खिलाड़ी का सामना दनील मेदवेदेव से होगा. जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रफाएल नडाल और मैटियो बेरेटिनी के बीच भिड़ंत होगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement