The Lallantop
Advertisement

कमिंस की कप्तानी में स्टार्क ने कैसे कर ली 85 साल पुराने एशेज रिकॉर्ड की बराबरी?

147 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पारी.

Advertisement
Img The Lallantop
मिचेल स्टार्क की गेंद पर कुछ इस तरह क्लीन बोल्ड हुए रोरी बर्न्स ( फोटो क्रेडिट : AP)
8 दिसंबर 2021 (Updated: 9 दिसंबर 2021, 11:25 IST)
Updated: 9 दिसंबर 2021 11:25 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एशेज (Ashes 2021) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. टॉस जीता इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही. एशेज 2021-22 के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही मिचेल स्टार्क ने रोरी बर्न्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. मिचेल स्टार्क की फुल लेंथ गेंद पर बर्न्स ने लेग स्टंप छोड़ क्रॉस जाकर खेलने की कोशिश की. टप्पा खाने के बाद गेंद को हल्की स्विंग मिली. अंदर की तरफ आई. और रोरी बर्न्स का स्टंप उखड़ गया. टेस्ट की पहली गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा विकेट मिला. इस विकेट के साथ ही मिचेल स्टार्क ने बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. दरअसल, 85 साल के बाद ये पहला मौका है. जब एशेज के पहले मैच की पहली गेंद पर ही विकेट गिरा है. आखिरी बार 1936 एशेज के ब्रिसबेन टेस्ट में इंग्लैंड के स्टैन वर्थिंगटन को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एर्नी मैककॉर्मिक ने आउट किया था. 1936 के उस मैच में सर डॉन ब्रैडमैन पहली बार कप्तानी कर रहे थे और ब्रिसबेन टेस्ट में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि, 1936 का वो मुकाबला इंग्लैंड ने 322 रन के बड़े अंतर से जीता था. इसके अलावा एशेज के 139 साल के इतिहास में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ है, जब किसी टेस्ट की पहली गेंद पर ही विकेट गिरा है. सबसे पहले 1894 एशेज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज आर्थर कनिंघम ने मैच की पहली गेंद पर ही विकेट चटकाया था. दिलचस्प बात ये है कि आर्थर ने ये कारनामा अपने डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर ही किया था. इसके बाद 1926 में लीड्स टेस्ट में मॉरिस टेट ने मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाया. बता दें कि ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. शुरुआत ठीक नहीं रही. 6 ओवर में 11 रन पर इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे. पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क की तिकड़ी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. लगातार अटैकिंग गेंदबाजी करते रहे. लिहाज़ा, इंग्लैंड की पहली पारी 147 रन पर ही सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर ने 39 रन, ओली पोप ने 35 और क्रिस वोक्स ने 21 रन का योगदान दिया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान कमिंस ने पांच, हेज़लवुड-मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट झटके. जबकि कैमरन ग्रीन को एक विकेट मिला. इंग्लैंड के ऑलआउट होने के बाद आई बारिश के चलते दिन का खेल तय वक्त से पहले खत्म करना पड़ा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement