अमेरिका (America) से एक बार फिर नस्लीय हमले (racial killing) की खबर सामने आई है. एक 18 साल के युवक ने सुपरमार्केट में अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल हुए हैं. यही नहीं हमलावर ने पूरी घटना की लाइव स्ट्रीमिंग भी की है. घटना न्यूयॉर्क (New York) राज्य के बफेलो शहर की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
हेलमेट और गियर पहनकर आया था हमलावर
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक बफेलो शहर के जिस इलाके में ये हमला हुआ है, वहां बड़ी तादाद में अश्वेत रहते हैं. बफेलो के सिटी पुलिस कमिश्नर जोसेफ ग्रामग्लिया के मुताबिक ये एक हेट क्राइम का मामला है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक हमलावर मिलिट्री ड्रेस पहने हुए था और हथियारों से लैस था. उसने आर्मी जैसा एक हेलमेट भी पहना हुआ था. हेलमेट में एक कैमरा लगा था. और इसी कैमरे से पूरे हमले की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी. खबरों के मुताबिक हमलावर गाड़ी से उतरा और सुपरमार्केट के बाहर खड़े लोगों पर फायरिंग की शुरू कर दी. बाहर 4 लोग खड़े थे, गोली लगने से 3 की मौके पर ही मौत हो गई.
गोलियों की आवाज सुनकर सुपरमार्केट का सिक्योरिटी गार्ड अपनी गन के साथ बाहर आया. वह एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी था. उसने हमलावर पर गोलियां चलाई, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण हमलावर पर कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद उसने गार्ड को भी मार दिया. इसके बाद वह सुपरमार्केट के अंदर दाखिल हुआ और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दीं. इस हमले में कुल 13 लोगों को गोली लगी जिसमें से 10 की मौत हो गई. हमले का शिकार हुए 13 में से 11 अश्वेत और 2 श्वेत थे. खबरों के मुताबिक जिन 10 लोगों की मौत हुई है वो सभी अमेरिका के ही रहने वाले थे.
हमलावर गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने पर बफेलो शहर की पुलिस फोर्स भी घटनास्थल पर पहुंची. हमलावर ने पुलिस पर भी गोलियां चलाई. कुछ देर तक क्रॉस-फायरिंग चली. इसके बाद पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, इसपर हमलावर ने खुद पर बंदूक तान दी. पुलिस के काफी कहने पर हमलावर ने बंदूक फेंक दी. इसके बाद हमलावर युवक ने सरेंडर कर दिया. पुलिस कमिश्नर जोसेफ ग्रामग्लिया के मुताबिक 18 वर्षीय हमलावर की पहचान पेटन गेंड्रोन (Payton Gendron) के रूप में हुई है. वह घटनास्थल से करीब 300 किमी दूर दक्षिण पूर्व के कोंकलिन इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने गेंड्रोन को अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
वीडियो: केले की खेती और अमेरिका के चक्कर में बर्बाद हुए होंडुरास की पूरी कहानी