आमिर खान की एक फिल्म आ रही है. नाम है ‘लाल सिंह चड्ढा’. आमिर खान साल में एक फिल्म देते हैं तो चर्चा में रहना लाजिमी है. पहले फिल्म की शूटिंग के लिए आमिर तुर्की पहुंचे, तो ट्रोल होने लगे. वहां की फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगॉन से मिलने के चक्कर में उन्हें लोगों की आलोचना झेलनी पड़ीं. अब खबर है कि आमिर खान की इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो रोल करेंगे. इसी रोल के लिए आमिर खान, शाहरुख के डायरेक्टर बन गए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का जितना पार्ट फिल्माया गया है, उसे खुद आमिर ने डायरेक्ट किया है.
‘मुंबई मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए दिल्ली आए थे. उनके इस कैमियो रोल को आमिर खान ने खुद डायरेक्ट किया. पूरी फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है. शूटिंग खत्म होने के बाद दोनों सितारों को एकसाथ ड्रिंक्स भी एंजॉय करते देखा गया. हालांकि इस पर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है. अगर ये सच है तो आमिर और शाहरुख पूरे 28 साल बाद एकसाथ स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले दोनों सिर्फ एक फिल्म में साथ नजर आए हैं, वह थी ‘पहला नशा’. ये साल 1993 में रिलीज हुई थी.
आमिर की फिल्म का शाहरुख की फर्म से संबध

खबरों के मुताबिक, आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के विजुअल इफेक्ट्स का पूरा काम शाहरुख खान की फर्म संभाल रही है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 1994 में आई टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है. इसमें आमिर खान के साथ करीना कपूर खान मुख्य किरदार निभाएंगी. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे अगले साल रिलीज़ किया जाएगा.
पुराने झगड़े की जड़ क्या थी?

शाहरुख और आमिर के मनमुटाव के चर्चे अक्सर खबरें बनते रहे हैं. दोनों सितारे इस पर कभी चर्चा नहीं करते. इसकी शुरूआत हुई थी, आमिर खान के 2008 में लिखे एक ब्लॉग से. इसमें आमिर खान ने कहा था कि अपने शाहरूख नाम के कुत्ते का ज़िक्र किया था. इसकी खूब आलोचना हुई थी. बाद में आमिर ने इसके लिए एक टीवी शो पर माफी भी मांगी थी. कहा था कि अगर उनके ब्लॉग से शाहरूख, उनके परिवार और फैन्स को दुख पहुंचा तो वो माफी मांगते हैं.
शाहरुख का नेक्स्ट प्रोजेक्ट
वैसे तो किंग खान ने अभी तक किसी भी प्रोजेक्ट की चर्चा नहीं की है. मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. खबर ये भी है कि आर. माधवन की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकेट्री द नाम्बी इफेक्ट’ में शाहरुख एक पत्रकार के रोल में भी दिखाई दे सकते हैं.