चार्ली डी एमेलियो. 16 साल की अमेरिकन लड़की, जिसने टिकटॉक की दुनिया में तहलका मचा दिया है. वह पहली टिकटॉक क्रिएटर बन गई हैं, जिनके 100 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. यानी 10 करोड़ लोग उन्हें टिकटॉक पर फोलो करते हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 18 महीनों में कर दिया है. चार्ली अपनी डांसिंग मूव्स और लिप सिंक के काफी पॉपुलर हैं.
वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा,
हमें चार्ली पर गर्व है. टिकटॉक पर उन्होंने मई 2019 में पहला वीडियो डाला था. टिकटॉक कम्युनिटी और खुद के लिए उनकी निरंतर और अटूट प्रतिब्धता पर सबसे अधिक गर्व है. चार्ली जो हैं वही रहकर प्रेरित किया है. टिकटॉक पर सोशल कनेक्शन से ज्यादा क्रिएटिव आइडिया मायने रखते हैं. ऐसे लोगों का जश्न मनाया जाता है जो विश्वसनीय हैं.
चार्ली डी एमेलियो के नाम पर टिकटॉक अमेरिकन डान्स मूवमेंट को एक लाख डॉलर (भारतीय रुपए में 70 लाख) डोनेट करेगी, जो अमेरिका में डांस एजुकेशन की पहुंच को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
चार्ली ने टिकटॉक ब्लॉग पोस्ट में लिखा,
टिकटॉक और डांस कम्युनिटी मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं जहां हूं, वहां आपलोगों के बिना नहीं पहुंच सकती थी. मैं हर चीज के लिए बहुत आभारी हूं और मैं आप सभी से प्यार करती हूं.
Congrats @charlidamelio, the first @tiktok_us creator to reach 100M followers! We’re so proud of everything you’ve accomplished, what you’ve contributed to the TikTok community, and how you’re continuing to use your platform to give back. https://t.co/yRMbPKftdZpic.twitter.com/rx5nyHU3Yu
— TikTok Creators (@tiktokcreators) November 22, 2020
सिर्फ दो टिकटॉक क्रिएटर हैं जो 50 मिलियन क्रॉस कर पाए हैं. टिकटॉक पर चार्ली के फॉलोअर्स विल स्मिथ से दो गुना, द रॉक से तीन गुना, सेलेना गोमेज से चार गुना और काइली जैनर और एरियाना ग्रांदे से पांच गुना ज्यादा है. अगर यू ट्यूब की बात करें तो किसी चैनल को 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंचने में 14 साल लग गए थे.
कौन हैं चार्ली डी एमेलियो?
चार्ली डी एमेलियो डांसर हैं. वह कई हॉलिवुड स्टार के साथ स्टेज शेयर कर चुकी हैं. इसी साल अगस्त की फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार्ली ने टिकटॉक से चार मिलियन डॉलर यानी लगभग 29 करोड़ रुपए कमाए. टिकटॉक पर फेमस होने के बाद उन्होंने कई एजेंसियों के साथ काम किया. चार्ली की बहन Dixie डी एमेलियो भी टिकटॉक पर पॉपुलर हैं. Dinner With the D’Amelios का पहला एपिसोड पोस्ट करने के बाद उनके एक मिलियन फॉलोअर्स घट गए थे. चाली अपने स्टार बनने के सफर पर एक किताब लिखने वाली हैं जो अगले महीने पब्लिश होगी. एनिमेटेड फिल्म StarDog और TurboCat में भी चार्ली अपनी आवाज दे चुकी हैं.
टिक टॉक की जगह लेने खुद यूट्यूब ने शॉर्ट्स नाम की वीडियो सर्विस चालू कर दी!