ओ भाई वाला मीम याद है. याद ही होगा क्योंकि इतना वायरल जो है. हम आज जो खबर आपको बताने वाले हैं, उसके बारे में जानते ही हमें यही मीम याद आया. हालांकि, खबर बड़ी गंभीर किस्म की है लेकिन मीम इस पर एकदम सही बैठता है. खबर एक नए फ्रॉड की है और इस फ्रॉड या ठगी का जो तरीका है वो अपने आप में अलहदा है. मतलब, अबकी बार ठगों ने ठगी के लिए एक ऐसे सोर्स का इस्तेमाल किया है जिसपर आसानी से भरोसा हो जाता है. देश के सबसे पुराने और भरोसे वाले नाम का फायदा उठाया है.
अब पोस्ट ऑफिस के नाम पर हो रही ठगी, कहीं आपके पास भी नहीं आया ऐसा मेसेज?
साइबर ठगों ने इस बार सहारा लिया है India Post का. मतलब भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट के नाम का. अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इस नाम से आए मैसेज, मेल या वॉट्सऐप को देखकर कितने ही लोग इन ठगों के झांसे में आए होंगे. पूरा मामला बताते हैं.

साइबर ठगों ने इस बार सहारा लिया है India Post का. मतलब भारतीय पोस्टल डिपार्टमेंट के नाम का. अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि इस नाम से आए मैसेज, मेल या वॉट्सऐप को देखकर कितने ही लोग इन ठगों के झांसे में आए होंगे. मतलब वही बात. ओ भाई, अब इंडिया पोस्ट को भी नहीं छोड़ा. पूरा मामला बताते हैं.
पार्सल स्कैम का नया तरीकाक्योंकि पार्सल स्कैम अब पुराना हो चला है तो और लोग जागरूक हो चले हैं तो ठगों ने नया तरीका निकाला है. अबकी बार इंडिया पोस्ट लगाया पार टाइप मामला. इस बार मैसेज किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट के नाम पर नहीं आएगा बल्कि इंडिया पोस्ट के नाम से आएगा. मैसेज में लिखा होगा,
आपका पैकेज वेयर हाउस में आ चुका है और हमने दो बार डिलीवरी करने का प्रयास किया. लेकिन आपका पता सही नहीं होने की वजह से पार्सल डिलीवर नहीं हुआ. कृपया अपना सही पता अगले 48 घंटों में अपडेट कीजिए वरना पैकेज वापस चला जाएगा. प्लीज इस लिंक पर क्लिक करके अपना पता अपडेट कीजिए. अपडेट होने के 24 घंटे के अंदर पैकेज डिलीवर हो जाएगा.

आगे बताने जैसा कुछ नहीं क्योंकि पता है कि इस पता बदलने वाली लिंक पर क्लिक करते ही क्या होगा. वही होगा जो ठग के मन में होगा. फोन हैक होने से लेकर अकाउंट खाली होने तक, कुछ भी हो सकता है. कोलकाता की एक महिला ने ऐसे ही एक मैसेज पर क्लिक किया और उनको 1.5 लाख रुपये की चपत लग गई.
ये भी पढ़ें: आपको साइबर फ्रॉड की खबर बनने से बचा सकते हैं ये 6 सवाल, खुद से पूछ कर देख लीजिए
क्योंकि इस मैसेज में जो लिंक होती है उस पर http://indiaposgvs.top/IN लिखा होता है तो अच्छे-अच्छे समझदार गच्चा खा जाते हैं. इंडिया पोस्ट नाम देखकर किसी को भी लग सकता है कि पता नहीं कौन सा जरूरी पैकेज आया है.
सब फेक, फर्जी और फालतू मैसेज हैं. इंडिया पोस्ट ऐसी कोई लिंक नहीं भेजता. अगर पते का सही पता नहीं मिलेगा तो पैकेज वापस जाएगा. हां वाकई में कोई पैकेज आया है और डाक बाबू को आपका पता नहीं मिल रहा तो हो सकता है वो आपको कॉल करें. और पास के पोस्ट ऑफिस से कलेक्ट करने को कहें. लिंक-विंक कोई नहीं आने वाली.
बचकर रहें.
वीडियो: OTP हुई 'पुरानी', पुलिस और क्राइम ब्रांच के नाम पर बड़ा साइबर ठग हो रहा