स्मार्टफोन के सुनील गावस्कर आ गए हैं. क्या कहा स्मार्टफोन और सनी सर. ये क्या कनेक्शन हुआ. सीधा-सीधा तो नहीं है मगर है तो सही. वो क्या है ना. अपन जितने सनी सर के जबर फैन हैं, उतने ही स्मार्टफोन्स के मुरीद. तो कनेक्शन ये है कि ग्रेट गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. ऐसा ही एक खिलाड़ी स्मार्टफोन की दुनिया में भी आ गया है. फोन की दुनिया का पहला 10000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन. क्रेडिट का गेम होता तो हम कहते, देखो हमने तो पहले ही कहा था.
iPhone, Galaxy वाले देखते रहे, realme ने पहला 10000 mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया
स्मार्टफोन की दुनिया को उसका पहला ‘दस हजारी’ बैटरी वाला मोबाइल (realme GT10000) मिल ही गया है. चायनीज स्मार्टफोन मेकर realme ने GT10000 स्मार्टफोन की पहली तस्वीर दुनिया को दिखाई है. चलिए चार्ज होते हैं फिर.

खबर ये है कि स्मार्टफोन की दुनिया को उसका पहला ‘दस हजारी’ बैटरी वाला मोबाइल मिल ही गया है. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर realme ने GT10000 स्मार्टफोन की पहली झलक दुनिया को दिखाई है. चलिए 'चार्ज' होते हैं फिर.
realme का कॉन्सेप्ट फोनrealme ने GT 10,000 mAh डिवाइस की पहली झलक बाजार को दिखाई है. कंपनी ने इसके अंदर बड़ी बैटरी तो फिट की है, मगर फोन का वजन नहीं बढ़ने दिया है. फोन का वजन 210 ग्राम है जो आजकल के फ्लैग्शिप डिवाइस जितना ही है. उदाहरण के लिए Samsung Galaxy S25 Ultra जो 218 ग्राम का है. कंपनी ने फोन में Ultra-high silicon-content anode बैटरी लगाई है. 320W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है.
बैटरी की जगह बनाने के लिए फोन में दुनिया का सबसे पतला मदरबोर्ड लगाया गया है. कंपनी ने इसकी मोटाई महज 23.4mm रखी है जो अभी के मदरबोर्ड से आधी है. इतना सब करने के लिए कंपनी ने 60 से ज्यादा इंटरनेशनल पेटेंट भी हासिल किए हैं. आसान भाषा में कहें तो कंपनी ने पॉवर बैंक के अंदर फोन लगा दिया है. चूंकि ये एक कॉन्सेप्ट फोन है तो अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
लेकिन इतना तो पक्का है कि realme इस फोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करेगी. क्योंकि 10000 mAh बैटरी स्मार्टफोन कंपनियों की नई चाहत है. पिछले कुछ ही महीनों में कई ऐसे स्मार्टफोन मार्केट में आए जिसमें 7500 mAh की बड़ी बैटरी लगी हुई है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि ये कारनामा परंपरागत Li-ion बैटरी की वजह से नहीं बल्कि हाल के वर्षों में डेवलप हुई Silicon-Carbon बैटरी की वजह से हुआ है.
स्मार्टफोन बैटरी में इतना बड़ा बदलाव कभी नहीं हुआ, मौज होने की गारंटी है!
गौर करने वाली बात ये है कि बैटरी को 10 हजार mAh तक ले जाने की रेस में हाल फिलहाल चाइनीज कंपनियां बहुत आगे हैं. साउथ कोरियन सैमसंग और अमेरिकी एप्पल अभी इसके आधे पर ही झूल रहे.
वैसे एक सवाल दिमाग में आया. इतनी बड़ी बैटरी वाले फोन को हवाई जहाज में ले जाने देंगे क्या?
वीडियो: ‘देश की सेना को सलाम’ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले शुभम द्विवेदी के पिता?