The Lallantop

Prime Video अब विज्ञापन दिखाएगा, प्लान चाहे कितना महंगा वाला ही क्यों ना हो

अब प्राइम वीडियो पर भी विज्ञापन नजर आएंगे (Amazon to show ads in Prime videos) भले आपके पास सबसे महंगा वाला प्लान ही क्यों ना हो. माने जो आप साल के 1499 खर्च करते हैं तो भी आपको विज्ञापन तो देखना पड़ेंगे. Amazon लाइट और मंथली प्लान वाले यूजर्स की बात करने का तो कोई मतलब ही नहीं.

post-main-image
Prime videos पर विज्ञापन

Amazon Prime Video ये करने वाला था, वो तो पिछले साल से ही पता था. मगर ऐसे करेगा, उसकी उम्मीद नहीं थी. Prime Video अब यूजर्स को फिलम और वेब सीरीज देखते समय विज्ञापन दिखाएगा. तारीख होगी 17 जून 2025. कुछ नई बात नहीं क्योंकि वो अपने दूसरे प्लेटफॉर्म MX प्लेयर पर ऐसा पहले दिन से कर रहा है. अब प्राइम वीडियो पर भी विज्ञापन नजर (Amazon to show ads in Prime videos) आएंगे, भले आपके पास सबसे महंगा वाला प्लान ही क्यों ना हो. माने जो आप साल के 1499 खर्च करते हैं तो भी आपको विज्ञापन तो देखना पड़ेंगे.

Amazon लाइट और मंथली प्लान वाले यूजर्स की बात करने का तो कोई मतलब ही नहीं. Amazon के साल भर वाले सब्सक्राइबर को भी चावल में कंकड़ मिलेगा. लेकिन जो आप 699 और खर्च करो तो ये कंकड़ बीना जा सकता है. बताते कैसे.

विज्ञापन नहीं देखने की ‘फीस’ लगेगी

Amazon Prime Video ने पिछले साल ही बता दिया था कि वो फिल्मों और टीवी शोज के दरमियान विज्ञापन दिखाने वाला है. बाकी प्लेटफॉर्म के जैसे उसने भी कम कमाई का रोना रोया था. तब लगा था कि ऐसा शायद बेसिक और लाइट प्लान के साथ होगा. माने 125 रुपये महीने वाले और 799 रुपये साल वाले सब्सक्राइबर ही दुखी होंगे. लेकिन ऐसा तो हुआ नहीं. 1499 रुपये प्रीमियम भरकर भी मजा किरकिरा होगा.

अब जो आपको अपनी मौज में कोई व्यवधान नहीं चाहिए तो साल के 699 या महीने के 129 रुपये और भरिए. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक कंपनी ने साफ किया है कि विज्ञापन फ्री सर्विस के लिए 'अतिरिक्त' पैसे देना होंगे. एक्स्ट्रा जानबूझकर नहीं लिखा क्योंकि उसमें खीज थोड़ी कम पता चलती है. 699 रुपये अतिरिक्त देने का ऑप्शन जल्द ही ऐप में पॉपअप होगा. आगे आपकी मर्जी और आपका बटुआ.

UPI पेमेंट अब असली नाम से ही होगी, नया सिस्टम समझ लें

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ज्यादातर ऐप्स में उनके सबसे प्रीमियम प्लान में सिवाए लाइव इवेंट्स के विज्ञापन नहीं दिखाए जाते हैं. उदाहरण के लिए Disney + Hotstar के 1499 रुपये वाले वार्षिक प्लान में क्रिकेट और दूसरे खेलों के लाइव प्रसारण में ही विज्ञापन नजर आते हैं. बाकी सब मक्खन चलता है. नेटफ्लेक्स के तो बेसिक मोबाइल वाले प्लान में भी विज्ञापन का झंझट नहीं है.

वीडियो: नाना पाटेकर की फिल्म प्रहार, जिसके लिए उन्होंने आर्मी ट्रेनिंग ली और कार्गिल वार में लड़े