The Lallantop
Logo

पटना के सरकारी अस्पताल में मरीज का पैर चूहो ने कुतरा, विपक्ष ने सरकार को घेरा

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में एक दिव्यांग मरीज भर्ती था. उसने आरोप लगाया कि ऑर्थोपेडिक्स वार्ड में सोते समय चूहों ने उसके दाहिने पैर के अंगूठे कुतर दिए. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (NMCH) में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां भर्ती एक दिव्यांग मरीज अवधेश कुमार ने आरोप लगाया कि ऑर्थोपेडिक्स वार्ड में सोते समय चूहों ने उसके दाहिने पैर के अंगूठे कुतर दिए. घटना 17 मई 2025 की रात को हुई. मामले का खुलासा तब हुआ जब कुमार के परिवार ने अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी. विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने घटना की गंभीरता को उजागर करते हुए मरीज का एक वीडियो साझा किया. सांसद मनोज झा ने स्थिति का मज़ाक उड़ाया और बिहार के चूहों की तुलना “डायनासोर” से की. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement