The Lallantop
Logo

अहमदाबाद में बांग्लादेशियों पर बड़ा एक्शन, 8 हज़ार अतिक्रमण पर चला बुलडोज़र

Demolition Drive In Ahamdabad: नगर निगम की करीब 50 टीम, 3 हजार पुलिसकर्मियों के साथ इस इलाके से अवैध निर्माण को हटाने में जुटी हैं. डिमोलिशन का 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

गुजरात के अहमदाबाद में अब तक का सबसे बड़ी एंटी इनक्रोचमेंट ड्राइव यानी अतिक्रमण विरोधी अभियान चल रहा है. ये कार्रवाई चंदोला तालाब एरिया में चल रही है. नगर निगम की करीब 50 टीम, 3 हजार पुलिसकर्मियों के साथ इस इलाके से अवैध निर्माण को हटाने में जुटी हैं. प्रशासन का मकसद इस इलाके से 8 हजार से ज्यादा अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर, 2.5 लाख वर्गमीटर जगह को खाली कराना है. 20 मई की सुबह चंदोला तालाब इलाके से अवैध अतिक्रमण हटाने का दूसरा चरण शुरू हुआ. इससे पहले यानी 29-30 अप्रैल के दरमियान हुए डिमोलिशन के पहले चरण में 4 हजार अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए थे. अहमदाबाद के जॉइंट कमिश्नर, क्राइम ब्रांच जयपाल सिंह राठौड़ के मुताबिक डिमोलिशन का 99 फीसदी काम पूरा हो चुका है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.