The Lallantop

महाराष्ट्र में 52, तमिलनाडु में 40... भारत में बढ़ने लगे कोविड के मामले, अधिकारियों ने दी रिपोर्ट

Covid-19 cases rising in India: कर्नाटक में भी कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं. अब अधिकारियों ने सभी मामलों की जानकारी दी है.

post-main-image
एशिया समेत भारत में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. (प्रतीकात्मक फ़ोटो- PTI)

कोरोना वायरस बीमारी (COVID-19) के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि जनवरी, 2025 से अब तक कोविड-19 से संक्रमित दो लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, डिपार्टमेंट का ये भी कहना है कि वो कोरोना के अलावा किसी और बीमारी से भी जूझ रहे थे. कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में 16 एक्टिव मामलों की पुष्टि की है.

Maharashtra Covid Cases

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार, 20 मई को एक प्रेस रिलीज़ जारी की. बताया कि वर्तमान में कुल 52 लोगों में लक्षण पाए गए हैं. जिनमें 16 में गंभीर लक्षण मिले हैं. डिपार्टमेंट ने ये भी बताया कि जो दो मौतें हुईं, वो दोनों मुंबई में हुईं. इनमें से एक मरीज को किडनी से जुड़ी दिक्कत थी. जबकि दूसरा कैंसर का रोगी था.

NDTV की ख़बर के मुताबिक़, ये भी बताया गया कि जनवरी से अब तक कुल 6,066 नमूनों की जांच की गई है. जिनमें से 106 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से 101 मुंबई से और बाकी पुणे, ठाणे और कोल्हापुर से हैं.

इधर, कर्नाटक में कोविड-19 के 16 सक्रिय मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने 20 मई को इसकी पुष्टि की है. वहीं, तमिलनाडु में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 40 है.

ये भी पढ़ें- फिर तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, वैक्सीन से बने एंटीबॉडी रोक पाएंगे?

19 मई तक पूरे भारत में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 257 थी. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इनमें से ज़्यादातर संक्रमण हल्के हैं और इन लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत नहीं है. स्वास्थ्य सेवा के डायरेक्टर जनरल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी हुई थी.

इस बैठक के बाद एक सीनियर सरकारी सूत्र ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि भारत में वर्तमान कोविड-19 स्थिति नियंत्रण में है. देखरेख के लिए तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने द हिंदू को बताया कि भारत ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. ज़्यादातर मामले हल्के हैं. वो गंभीर नहीं हैं और उनका मृत्यु दर से कोई संबंध नहीं है.

वीडियो: सेहत: क्या कोविड की तरह HMPV से भी मौतें हो सकती हैं?