Samsung कल यानी 13 मई के रोज अपना नया स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च करने वाली है. ठीक बात है करने दो, इसमें क्या ही नई बात है. स्मार्टफोन की इत्ती बड़ी कंपनी है, काम है उसका नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करना. अगर ऐसा कुछ आपके जेहन में भी आ रहा है तो तनिक रुक जाइए. Galaxy S25 Edge कोई आम स्मार्टफोन नहीं है. शायद ये वो डिवाइस है जो साउथ कोरियन दिग्गज को उस ठप्पे से आजादी दिला सकता है जो उसके ऊपर चिपक गया है. बोरिंग कंपनी का ठप्पा. कुछ नया नहीं करने का ठप्पा. बासी माल ताजी पैकिंग में परोसने का ठप्पा.
Samsung Galaxy S25 Edge आएगा 13 मई को, Samsung का सबसे पतला फोन होने का दावा
Samsung Galaxy S25 Edge कंपनी का सबसे पतला स्मार्टफोन है. डिवाइस कंपनी पर बोरिंग होने, कुछ नया नहीं करने और बासी माल ताजी पैकिंग में परोसने वाले ठप्पे की स्याही हटाने में मदद कर सकता है.

Galaxy S25 Edge शायद इस ठप्पे की स्याही हटा सकता है क्योंकि ये कंपनी का अभी तक का सबसे पतला फोन है. कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपने फ्लैग्शिप इवेंट में इसकी झलक दिखाई थी, तभी से यूजर्स से लेकर टेक एक्सपर्ट इसका इंतजार कर रहे हैं.
Galaxy S25 Edge से मिलेगा एज?सैमसंग स्मार्टफोन मार्केट की बहुबड़ी कंपनी है. उसकी फ्लैग्शिप गैलक्सी सीरीज का अपना भौकाल है. फोल्ड डिवाइस के मार्केट में अभी उसका कोई मुकाबला ही नहीं. सब ठीक आहे मगर अब यूजर्स एक जैसा खाना खाकर बोर हो चले हैं. कारवां Galaxy S20 से होते हुए Galaxy S25 पर आ गया मगर वही डिजाइन एलीमेंट, वही शतक मारता कैमरा.
कंपनी साल-दर-साल बहुत छोटे अपडेट के साथ नए डिवाइस लॉन्च करती है. Galaxy S25 से यूजर्स का दिल ही तोड़ दिया. लगा जैसे कंपनी ने किसी जबरदस्ती में नया डिवाइस लॉन्च किया. रही-सही कसर कैमरे के छल्लों ने पूरी कर दी. गोंद से चिपके निकले वो. वैसे कंपनी AI के गेम में बाकी सभी कंपनियों स्पेशली अपने पक्के दोस्त Apple से milon आगे है मगर उसका इस्तेमाल चंद यूजर्स ही करते हैं. ऐसे में कंपनी को चाहिए था कुछ नया और लगता है कि Galaxy S25 Edge वही डिवाइस है.
फोन की सबसे बड़ी खूबी है इसका साइज. फोन महज 5.85mm पतला है. बड़े भाई Galaxy S25 से 1.15mm पतला. फोन का वजन भी 163 ग्राम है. फोन में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और पीछे की तरफ दो कैमरे वाला सेटअप, जिसमें मेन शूटर 200-megapixel का होगा. फोन पतला रहे मगर मजबूत भी हो इसके लिए कंपनी खासतौर पर titanium फ्रेम का इस्तेमाल कर रही है.
Galaxy S25 Ultra की कैमरा रिंग नकली है क्या? वीडियो में तो ऐसा ही दिख रहा!
आज की तारीख में बाजार में उपलब्ध सबसे ताकतवर चिपसेट Qualcomm’s Snapdragon 8 Elite भी इसमें लगा होगा. 3,900mAh बैटरी जो 25W वायर वाली चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
बोले तो सबकुछ एकदम टॉप क्लास. अब फोन वाकई कंपनी को मार्केट में एज देगा या नहीं, वो चंद दिनों में पता चल ही जाएगा. वैसे उसे अपने दोस्त Apple से तो एज मिल ही गया जो सितंबर में अपने अल्ट्रा पतले आईफोन Apple iPhone 17 Air से हवा में उड़ने के सपने देख रहा है.
वीडियो: दुनियादारी: भारत-पाकिस्तान में शांति समझौता, सारा क्रेडिट ट्रंप कैसे ले गए?