The Lallantop
Logo

खुद के घर में बम गिरा रही पाकिस्तान की मिलिट्री!

हमला सोमवार 19 मई को हुआ. बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे और अचानक पाकिस्तान एयरफोर्स के क्वाडकॉप्टर ने बम गिरा दिया. बच्चों की दर्दनाक मौत से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान समेत पूरे इलाके में जबरदस्त गुस्सा है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa) के उत्तरी वजीरिस्तान (North Waziristan) में एक ड्रोन हमला हुआ है. आरोप है कि मीर अली इलाके के हुरमज गांव में पाकिस्तान एयरफोर्स ने यह हमला (Drone Strike) किया है. इसमें चार बच्चों की मौत हो गई है. पांच लोग घायल हैं. यह हमला सोमवार 19 मई को हुआ. बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे और अचानक पाकिस्तान एयरफोर्स के क्वाडकॉप्टर ने बम गिरा दिया. बच्चों की दर्दनाक मौत से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान समेत पूरे इलाके में जबरदस्त गुस्सा है. जब पत्रकारों ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से इस घटना के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने चुप्पी साध ली और बिना जवाब दिए वहां से चले गए. ख्वाजा आसिफ का ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो.