The Lallantop

कोहली और Ronaldo जिस बैंड के भरोसे अपनी फिटनेस बना रहे, उसकी कंपनी 'बेईमानी' पर उतरी

Whoop ने अपने यूजर्स को कहा था कि अगर उनका सब्सक्रिप्शन 6 महीने से पुराना है तो जब भी कंपनी नया मॉडल लॉन्च करेगी, उनको नया डिवाइस मिलेगा मुफ़्त मिलेगा. अब कंपनी मुकर (Whoop Faces Backlash) गई है. बेईमानी और मन-मर्जी पर उतर आई है.

post-main-image
Whoop अपने वादे से मुकर गई है

Virat Kohli से लेकर कई दूसरे भारतीय क्रिकेटर को आपने Whoop स्मार्टबैंड पहने देखा होगा. पिछले कुछ सालों में एथलीट और फिटनेस की चाहत रखने वालों के बीच इस बैंड का फैन बेस खूब बढ़ा है. भारत से इतर विदेशों में भी इस बैंड का खूब जलवा है. Cristiano Ronaldo से लेकर Michael Phelps तक इसे पहले नजर आते हैं और इसका प्रचार भी खूब करते हैं. हमें पता है कि यहां तक की जानकारी आपको पता है. मगर ये आपको पक्का पता नहीं होगा कि ये कंपनी अपने यूजर्स के साथ ‘बेईमानी’ (Whoop Faces Backlash) पर उतर आई है.

दरअसल Whoop ने अपने यूजर्स को कहा था कि अगर उनका सब्सक्रिप्शन 6 महीने से पुराना है तो जब भी कंपनी नया मॉडल लॉन्च करेगी, उनको नया डिवाइस मुफ़्त मिलेगा. अब कंपनी मुकर गई है. 'बेईमानी' और मन-मर्जी पर उतर आई है. पूरी बात जान लीजिए.

हमारा डिवाइस-हमारी मर्जी

Whoop ने अपने यूजर्स को नया डिवाइस या कहें नया हार्डवेयर देने की बात कही थी. इसके लिए अलग से कोई पैसा भी नहीं देना था. अब नया मॉडल आया तो कंपनी मुकर गई. कल यानी 8 मई, 2025 को उसने Whoop 5.0 and MG मॉडल लॉन्च किए. मगर सिर्फ नए यूजर्स के लिए. पुराने यूजर्स से कंपनी कह रही है कि नया डिवाइस चाहिए तो पैसा दो. जब यूजर्स ने उसकी पुरानी पॉलिसियों का दरेरा दिया तो कंपनी ने कहा,

“we from time to time update our commercial policies” माने "हम समय-समय पर अपनी कमर्शियल नीतियों को अपडेट करते हैं.”

कमाल की बात ये है कि कंपनी ने ऐसा करने से पहले उसके यूजर्स को बताना भी जरूरी नहीं समझा. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अब यूजर्स खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. Whoop पुराने बैंड के बदले नया बैंड देने के लिए 49 डॉलर (लगभग 4,185 रुपये) मांग रही है. आगे अगर कंपनी की तरफ से इस पर कोई अपडेट आया तो हम आपसे साझा करेंगे. तब तक आप इस बैंड का पूरा तिया-पांचा जान लीजिए.

WHOOP बैंड खरीदने का कोई पैसा नहीं लगता. इसमें कोई डिस्प्ले है ही नहीं. मतलब घड़ी वाला कोई चक्कर नहीं. बैंड का असल टारगेट शरीर की रिकवरी पर होता है. ये एक हार्ड कोर फिटनेस बैंड है. बैंड का असल टारगेट शरीर की रिकवरी पर होता है. कहने का मतलब, एक खिलाड़ी या एथलीट मैदान पर उतरने के लिए कितना तैयार है. उसकी हर एक्टिविटी का हिसाब किताब इस बैंड के पास होता है. बताने की बात नहीं फिर भी बता देते हैं कि ये सारा डेटा रियल टाइम में ऐप की मदद से स्मार्टफोन पर देखा जा सकता है. बैंड को कलाई पर, पैरों में, यहां तक की कमर पर भी पहना जा सकता है.

विराट कोहली वाला WHOOP फिटनेस बैंड मिल रहा फ्री, बस एक पेच है!

नींद से लेकर मांसपेशियों का खिंचाव, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन, heart rate variability (HRV), resting heart rate, respiratory rate, त्वचा का तापमान आदि-अनादि. इसके साथ आपने कितना कैफीन लिया या फिर कितनी सनलाइट, साफ शब्दों में कहें तो आपकी हेल्थ से जुड़ा तकरीबन हर डेटा ये बैंड ट्रैक कर सकता है. महिलाओं की हेल्थ से जुड़ा डेटा मसलन पीरियड ट्रैकिंग भी होती है.

प्रोडक्ट अब इंडिया में भी उपलब्ध है. कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल से इसको खरीदा जा सकता है. आपको एक साल के लिए 239 डॉलर मतलब 20 हजार रुपये देने होंगे. दो साल का लगेगा 399 डॉलर मतलब 33 हजार रुपये. इसमें भी सिर्फ बैंड और चार्जर ही आएगा. कंपनी ने साल 2023 में Whoop 4.0 को लॉन्च किया था. अब नए मॉडल बाजार में उतारे मगर…

वीडियो: पाकिस्तान से तनाव के बीच ये 32 एयरपोर्ट्स 15 मई तक रहेंगे बंद