# पटेलों के गढ़ में हुई रैली में भीड़ थी, फिर भी वोट नहीं आए. # हमारी बात हमारे स्वार्थ की नहीं, जनता के हित में थी. # सभी पार्टियों को EVM का विरोध करना चाहिए. # पैसे के जोर पर जीती है बीजेपी. # मैंने कहा था कि बीजेपी इतनी ही सीट जीतेंगी, जिससे EVM पर शक न किया जा सके. # कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से EVM शक के दायरे से बाहर हो गई. # पाटीदार इलाकों में भाजपा के खिलाफ़ वोट डाले गए, वो कहां गए? # जिस EVM में कांग्रेस 300 वोटों से जीत रही थी, रिकाउंटिंग के बाद 6 हज़ार वोट से हार जाती है, ये गड़बड़ है. # ईमानदारी से चुनाव हुआ होता तो बीजेपी हारती. # मैं तो अब भी मानता हूं कि कांग्रेस 100 से 110 सीट जीत चुकी है. # जब भगवान के बनाए शरीर में कुछ भी हो सकता है तो इंसान की बनाई मशीन में कुछ क्यों नहीं हो सकता? # कैलकुलेटर के अंदर ऑन-ऑफ स्विच नहीं होता, फिर भी वो ऑफ हो जाता है कि नहीं? # हमारा देश EVM से चलता है. हम इस मुद्दे पर बड़ी बहस करेंगे. # बुजदिलों की तरह घर में बैठा नहीं रहूंगा. मैं 23 साल का हूं, और इस उम्र में राजनीतिक भविष्य के बारे में बात करना सही नहीं. # मैं अगले 5 दिन में आन्दोलन शुरू कर दूंगा.
ये भी पढ़ें: पाटन में दलितों की नाराज़गी के बावजूद हार्दिक पटेल का उम्मीदवार जीत रहा है! बीजेपी गुजरात चुनाव जीतती है तो उसकी पांच वजहें ये होंगी गुजरात की इस सीट पर गॉडमदर का बेटा बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर भारी गोधरा: कांग्रेस के इस बगावती को टिकट देकर बीजेपी को जीत मिली कि हार? अंबानी के जीजा बोटाद सीट से हारने वाले हैं वीडियो भी देखिए: