The Lallantop

हार के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पटेल ने की चौंकाने वाली बातें

EVM पर किस तरह का शक है हार्दिक को?

Advertisement
post-main-image
जनप्रतिनिधि कानून 1951 के तहत दो साल से ज्यादा सजा होने पर 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते.
गुजरात में बीजेपी जीत गई है. बड़ी जीत तो नहीं है लेकिन जीत तो आखिर जीत होती है. चाहे एक सीट के मार्जिन से हो. लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है बीजेपी. कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी को हराने में जी जान से जुटे हार्दिक पटेल ने नतीजों के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने काफी चौंकाने वाली बातें कहीं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा. ये 15 बातें ख़ास रहीं.
# पटेलों के गढ़ में हुई रैली में भीड़ थी, फिर भी वोट नहीं आए. # हमारी बात हमारे स्वार्थ की नहीं, जनता के हित में थी. # सभी पार्टियों को EVM का विरोध करना चाहिए. # पैसे के जोर पर जीती है बीजेपी. # मैंने कहा था कि बीजेपी इतनी ही सीट जीतेंगी, जिससे EVM पर शक न किया जा सके. # कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से EVM शक के दायरे से बाहर हो गई. # पाटीदार इलाकों में भाजपा के खिलाफ़ वोट डाले गए, वो कहां गए? # जिस EVM में कांग्रेस 300 वोटों से जीत रही थी, रिकाउंटिंग के बाद 6 हज़ार वोट से हार जाती है, ये गड़बड़ है. # ईमानदारी से चुनाव हुआ होता तो बीजेपी हारती. # मैं तो अब भी मानता हूं कि कांग्रेस 100 से 110 सीट जीत चुकी है. # जब भगवान के बनाए शरीर में कुछ भी हो सकता है तो इंसान की बनाई मशीन में कुछ क्यों नहीं हो सकता? # कैलकुलेटर के अंदर ऑन-ऑफ स्विच नहीं होता, फिर भी वो ऑफ हो जाता है कि नहीं? # हमारा देश EVM से चलता है. हम इस मुद्दे पर बड़ी बहस करेंगे. # बुजदिलों की तरह घर में बैठा नहीं रहूंगा. मैं 23 साल का हूं, और इस उम्र में राजनीतिक भविष्य के बारे में बात करना सही नहीं. # मैं अगले 5 दिन में आन्दोलन शुरू कर दूंगा.

ये भी पढ़ें: पाटन में दलितों की नाराज़गी के बावजूद हार्दिक पटेल का उम्मीदवार जीत रहा है! बीजेपी गुजरात चुनाव जीतती है तो उसकी पांच वजहें ये होंगी गुजरात की इस सीट पर गॉडमदर का बेटा बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर भारी गोधरा: कांग्रेस के इस बगावती को टिकट देकर बीजेपी को जीत मिली कि हार? अंबानी के जीजा बोटाद सीट से हारने वाले हैं वीडियो भी देखिए:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement