The Lallantop
Logo

दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में उतरे नसीरुद्दीन शाह ने भाजपा को बुरी तरह सुना दिया

स्टोरी में ट्विस्ट ये है कि भारतीय जनता पार्टी खुद भी दिलजीत दोसांझ के लिए अपना सपोर्ट दिखा चुकी है.

Advertisement

Sardaar Ji 3 में Hania Aamir की कास्टिंग ने आजकल खूब चर्चा है. Diljit Dosanjh को इसके लिए लेफ्ट-राइट-सेंटर से झाड़ पड़ रही है. इस सबके बीच Javed Akhtar और Imtiaz Ali समेत इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने दिलजीत का समर्थन भी किया. इसी फेहरिस्त में अब नया नाम Naseeruddin Shah का भी जुड़ गया है. नसीर ने फिल्म डायरेक्टर Amar Hundal समेत  Bharatiya Janata Party को भी बुरी तरह लताड़ दिया. अपने फेसबुक पोस्ट में नसीर ने BJP का नाम लिए बिना लिखा कि मैं दिलजीत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं. जुमला पार्टी की जो गंदी राजनीति करने वाली टीम है, वो काफी समय से दिलजीत पर हमला करने का मौका तलाश रही थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement