The Lallantop

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एयर इंडिया का एक और विमान क्रैश होते-होते बचा: रिपोर्ट

Ahmedabad में Dremliner विमान के क्रैश होने के 38 घंटे के बाद एयर इंडिया का एक और विमान क्रैश होने से बचा था. Delhi से टेक ऑफ होते ही इस विमान को बेहद गंभीर चेतावनियां मिली थीं.

Advertisement
post-main-image
एयर इंडिया का एक और विमान बाल बाल दुर्घटना से बच गया. (इंडिया टुडे, प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को AI 171 विमान के क्रैश होने के 38 घंटे बाद एयर इंडिया (Air India) का एक और विमान हादसे का शिकार होने से बाल बाल बचा था. ये घटना 14 जून की सुबह हुई. खबर के मुताबिक बोइंग 777 ने जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी, उसे स्टॉल वॉर्निंग और ग्राउंड प्रॉक्सिमिटी वार्निंग सिस्टम (GPWS) की डोंट सिंक वॉर्निंग मिलने लगी. इसका मतलब था कि विमान असामान्य तरीके से उड़ते हुए तेजी से ऊंचाई से नीचे आ रहा था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के मुताबिक, बोइंग 777 विमान VT-ALJ ने 14 जून की सुबह 2.56 बजे उड़ान भरी. उस वक्त दिल्ली का मौसम खराब था. टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान करीब 900 फीट तक नीचे आ गया. इस दौरान स्टिक शेकर अलार्म एक्टिव हो गया. स्टिक शेकर अलार्म मिलने के बाद फ्लाइट डेक पर कंट्रोल कॉलम हिलने लगता है. और साथ में शोर भी होता है. यह संकेत देता है कि सब कुछ ठीक नहीं है.

खतरे को भांप कर पायलट ने तुरंत स्थिति को कंट्रोल किया और विमान को सही ऊंचाई पर ले जाकर उड़ान जारी रखी. पायलट्स की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. फ्लाइट ने 9 घंटे 8 मिनट की उड़ान के बाद वियना में सुरक्षित लैंडिंग की. इसके बाद नया क्रू आया और विमान ने टोरंटो के लिए उड़ान भरी.

Advertisement

फ्लाइट लैंड करने के बाद पायलट्स को फ्लाइट रिपोर्ट देनी होती है. बोइंग 777 को उड़ा रहे पायलट्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि टेक ऑफ के बाद टर्बुलेंस के कारण स्टिक शेकर एक्टिव हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बाकी चेतावनियों की जानकारी नहीं दी. DGCA ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (DFDR) की जांच की. पता चला कि GPWS की डोंट सिंक वॉर्निंग और स्टॉल वार्निंग जैसी गंभीर चेतावनियां भी मिली थीं.

DGCA का सख्त एक्शन पायलट सस्पेंड

DGCA ने इस घटना पर बेहद सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने एयर इंडिया के सेफ्टी हेड को तलब किया है. और दोनों पायलट्स को रोस्टर से हटा दिया है. AI 171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद DGCA ने एयर इंडिया को अपनी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्यादा सावधानी बरतने को कहा था.

वीडियो: अहमदाबाद एयर इंडिया क्रैश के ब्लैक बॉक्स पर क्या पता चला?

Advertisement

Advertisement