The Lallantop

एजबेस्टन में नहीं खेलेंगे जोफ्रा आर्चर, दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम में कोई बदलाव नहीं

Jofra Archer को इंग्लैंड के प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली है.

Advertisement
post-main-image
जोफ्रा आर्चर ने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच ही खेले हैं. (फोटो-PTI)

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को इंग्लैंड के प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए अभी और इंतजार करना होगा. 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उन्हें जगह नहीं मिली है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुवाई वाली टीम ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है. पिछले सप्ताह ही आर्चर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था. ऐसी चर्चा भी थी कि उन्हें खिलाया जाएगा, लेकिन टीम में उन्हें जगह नहीं द‍ी गई है. 

फैमिली एमरजेंसी के कारण आर्चर ने 30 जून को इंग्लिश टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. ECB ने इसे लेकर एक ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट भी जारी किया. उन्होंने कहा, 

Advertisement

फैमिली एमरजेंसी के कारण जोफ्रा आर्चर 30 जून को ट्रेनिंग सेशन में इंग्लिश टीम के साथ नहीं होंगे. वो भारत के ख‍िलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से एक दिन पहले टीम के साथ जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : वैभव का जलवा अंग्रेजों को नहीं भाया, आउट करते ही भला-बुरा कहने लगे!

Advertisement
13 टेस्ट ही खेले हैं आर्चर 

4 साल में पहली बार आर्चर इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. इंग्लिश थ‍िंक टैंक ने उन्हें काउंटी चैंपियनश‍िप में ससेक्स के लिए खिलाया. उन्हें जैसे ही थोड़ा मैच टाइम मिल गया, टेस्ट टीम में ले आए. आर्चर ने अंतिम बार इंग्लैंड के लिए ICC चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था, जहां टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. थ्री लायंस के लिए आर्चर ने अब तक 13 टेस्ट मैच ही खेले हैं. इसमें उन्होंने 31 के औसत से 42 विकेट चटकाए हैं.

हेडिंग्ले टेस्ट जीतकर मेजबानों ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड बना ली है. बर्मिंघम की बात करें तो, इंग्लिश टीम टेस्ट क्र‍िकेट में अब तक भारतीय टीम के खिलाफ यहां कभी नहीं हारी है. 8 मुकाबलों में टीम ने 7 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रा खेला है. अब यहां इंग्ल‍िश टीम बिना कोई अंतर के उतरेगी. यानी दूसरे टेस्ट मैच में भी बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, क्र‍िस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर खेलेंगे.

वीडियो: 'जब तक बुमराह बॉलिंग नहीं कर लेते...', स्टुअर्ट ब्रॉड का कौन सा प्रेडिक्शन सच हो गया?

Advertisement

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement