The Lallantop
Logo

IPL में ट्रक ड्राइवर ने ड्रीम 11 पर इस ट्रिक के जरिए 1.5 करोड़ कमा लिए। जीत के पीछे का राज क्या?

टीम बनाने से ज्यादा बड़ी ये बात है...

साल 2000 में एक मस्त मूवी आई थी. हेरा-फेरी. मूवी में एक गाना था, 'देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के'. और कुछ इसी तरह किस्मत मेहरबान हुई है, मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के रहने वाले, शहाबुद्दीन नाम के ट्रक ड्राइवर पर. जो रातों-रात करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने फैंटेसी ऐप ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए. देखें वीडियो.