crpf jawan dismissed secret marriage with pakistani woman visa violation national security
CRPF जवान ने पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छुपाई, बर्खास्त किया गया
CRPF ने मामले की आंतरिक जांच की. जांच अधिकारियों ने पाया कि मुनीर अहमद ने अपनी निकाह की जानकारी गोपनीय रखी. वहीं अपनी पत्नी के भारत में अधिक समय तक रहने की सूचना भी नहीं दी.
CRPF के एक जवान को बर्खास्त कर दिया गया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान को बर्खास्त कर दिया गया है. CRPF के जवान मुनीर अहमद पर पाकिस्तानी लड़की से शादी की बात छुपाने का आरोप है. इसके अलावा मुनीर ने महिला की वीजा वैधता समाप्त होने के बाद भी उसे भारत में रखा. मामले का खुलासा होने के बाद मुनीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है. दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया था.
इंडिया टुडे से जुड़े जितेंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक CRPF ने मामले की आंतरिक जांच की. जांच अधिकारियों ने पाया कि मुनीर अहमद ने अपनी निकाह की जानकारी गोपनीय रखी. वहीं अपनी पत्नी के भारत में अधिक समय तक रहने की सूचना भी नहीं दी. अधिकारियों का कहना है कि यह आचरण सेवा नियमों का उल्लंघन है. इससे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है.
CRPF ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुनीर अहमद को बर्खास्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि सभी जवानों से अपेक्षा की जाती है कि वे सेवा शर्तों का ईमानदारी से पालन करें. विशेषकर जब मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो. CRPF के प्रवक्ता अपर महानिरीक्षक (DIG) एम. दिनाकर ने कहा,
“मुनीर के कार्यों को सेवा आचरण का उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक पाया गया. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहने के बाद अहमद की मेनल खान के साथ निकाह का पता चला. दोनों ने पिछले साल 24 मई को वीडियो कॉल के जरिए निकाह किया था. CRPF की जांच में पाया गया कि जवान ने संबंधित अधिकारियों को अपने निकाह और पत्नी के भारत में रहने की सूचना नहीं दी थी.”
CRPF जवान की पत्नी मेनल खान
बता दें कि CRPF जवान की पत्नी मार्च 2025 में शॉर्ट टर्म वीजा पर भारत आई थीं. जो 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने समाप्त कर दिया. इसके बाद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया. तब CRPF जवान की शादी की बात सामने आई. इसी बीच जवान की पत्नी मेनल खान ने डिपोर्टेशन बस से अटारी-वाघा बॉर्डर भी पहुंची थी. हालांकि बाद में कोर्ट से उनके डिपोर्टेशन पर स्टे मिल गया था.
वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पूरी कहानी क्या है?