क्रिकेट को लेकर अक्सर कहा जाता है कि तब तक सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए जब तक मैच खत्म नहीं हो जाता. ऐसा ही कुछ हुआ है चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर खलील अहमद (Khaleel Ahmed) के साथ. विराट कोहली (Virat Kohli) का कैच लेकर खुशी से झूमने वाले खलील की रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) ने ऐसी कुटाई कर डाली, जो CSK बॉलर जल्दी भूलने वाले नहीं है.
RCB की इनिंग के 19 ओवर में खलील अहमद ने 33 रन दे डाले. इस ओवर में शेफर्ड ने चार छक्के और दो चौके जड़ दिए. जबकि एक नो बॉल होने की वजह से ओवर में कुल 33 रन आ गए. रोमारियो ने ओवर की पहली दो बॉल पर दो सिक्स लगाए. अगली बॉल पर एक चौका आया. चौथी बॉल पर शेफर्ड ने फिर से एक सिक्स जड़ दिया. पांचवीं बॉल नो बॉल थी, जिस पर शेफर्ड ने एक और छक्का लगा दिया. हालांकि, फ्री हिट पर कोई रन नहीं आया. लेकिन आखिरी बॉल पर शेफर्ड ने फिर से चौका लगा दिया. ये इस सीजन का सबसे महंगा ओवर है.
विराट का कैच लेकर झूमे थे खलील, फिर शेफर्ड ने उनका जो हाल किया...
IPL 2025: Virat Kohli का कैच लेकर खुशी से झूमने वाले खलील की Romario Shepherd ने ऐसी कुटाई कर डाली, जो CSK बॉलर जल्दी भूलने वाले नहीं है. RCB ने रोमांचक मुकाबले को 2 रनों से अपने नाम किया.

जबकि IPL इतिहास का तीसरा सबसे महंगा ओवर है. उनसे पहले 2014 में पंजाब के परविंदर अवाना और 2010 में पंजाब के रवि बोपारा भी एक ओवर में 33-33 रन खर्च कर चुके हैं. सबसे महंगे ओवर का रिकॉर्ड हर्षल पटेल और प्रशांत परमेश्वरन के नाम है. दोनों ने एक ओवर में 37-37 रन खर्च किए हैं. खलील ने महज 3 ओवर में 65 रन लुटा दिए.
ये भी पढ़ें: स्टेन या स्टार्क नहीं, कोहली को इन बॉलर्स ने किया है 'दुखी'... खुद ही सब बता दिया!
विराट के कैच पर जश्नइस मुकाबले में विराट कोहली के आउट होने पर खलील अहमद ने जिस अंदाज में इसका जश्न मनाया, उसने सबका ध्यान खींच लिया. दरअसल, पारी के 12वें ओवर में सैम करन की गेंद पर अपर कट खेलने की कोशिश में कोहली ने खलील को आसान थमा दिया. जिसके बाद खलील ने गेंद को जोर से जमीन पर पटक दिया और आक्रामक अंदाज में विकेट का जश्न मनाया. हालांकि इस मैच में कोहली ने भी खलील की धुनाई की थी. मैच के तीसरे ओवर में विराट ने खलील की लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़े थे.
बात रोमारियो शेफर्ड की करें तो आखिरी ओवर्स में उन्होंने धागा खोल दिया. शेफर्ड ने इस मुकाबले में महज 14 बॉल्स पर नाबाद 53 रन कूट दिए. ये इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है. जबकि IPL इतिहास की संयुक्त तौर पर दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. जिन्होंने 13 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी.
CSK की हारबात मैच की करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसला किया. RCB को विराट कोहली और जैकब बेथल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 97 रन जोड़े. बेथल 33 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट ने 33 बॉल पर 62 रनों की आक्रामक पारी खेली. उनकी इनिंग में पांच चौके और पांच छक्के शामिल रहे. इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे. इस वजह से टीम का रन रेट भी डाउन हो गया. लगा कि टीम के लिए 200 तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाएगा. लेकिन आखिरी के दो ओवर्स में रोमारियो शेफर्ड ने धागा खोल दिया. उन्होंने 14 बॉल पर 53 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. RCB ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 213 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स को भी उनके ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दिलाई. शेख राशीद और आयुष महात्रे ने 4.3 ओवर्स में 51 रनों की पार्टनरशिप की. राशिद 11 बॉल पर 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. सैम करन कुछ खास नहीं कर पाए और पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से आयुष महात्रे ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 114 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप कर CSK को मैच में बनाए रखा. लेकिन CSK की 17वें ओवर में लुंगी एनगिडी ने महात्रे को कैच आउट करा दिया. महात्रे ने 48 बॉल पर 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अगली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. एक तरफ जडेजा ने छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें किसी और प्लेयर का साथ नहीं मिला. चेन्नई की टीम 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी और मैच में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जडेजा 45 बॉल पर 77 रन बनाकर नाबाद रहे. RCB के लिए एनगिडी ने 30 रन देकर 3 विकेट लिया.
वीडियो: जब IPL 2020 में भिड़ते-भिड़ते रह गए राहुल तेवतिया-खलील और कोहली-सूर्यकुमार