The Lallantop

'भारत पाकिस्तान पर हमला करे तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर राज्य हथियाने चाहिए', यूनुस के करीबी का बयान

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार चलाने वाले Muhammad Yunus के करीबी सहयोगी ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए.

post-main-image
पूर्व सेना अधिकारी के बयान से बांग्लादेश ने खुद को अलग कर लिया है (फोटो: इंडिया टुडे)

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के एक करीबी सहयोगी और पूर्व सैन्य अफसर ने कहा है कि अगर भारत पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला करता है तो बांग्लादेश को भारत के नॉर्थ-ईस्ट पर कब्जा कर लेना चाहिए. हालांकि, यूनुस की अंतरिम सरकार ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रिटायर्ड मेजर जनरल एएलएम फजलुर रहमान ने अपने फेसबुक अकाउंट पर बंगाली में लिखा,

अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है, तो बांग्लादेश को पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों पर कब्जा कर लेना चाहिए. मुझे लगता है कि इस संबंध में चीन के साथ संयुक्त सैन्य व्यवस्था पर चर्चा शुरू करना जरूरी है.

फजलुर रहमान को दिसंबर 2024 में यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने राष्ट्रीय स्वतंत्र आयोग के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया था. इसके अलावा उन्हें 2009 के बांग्लादेश राइफल्स विद्रोह में हुई हत्याओं की जांच के लिए भी नियुक्त किया गया था.

बांग्लादेश सरकार ने दी सफाई

पूर्व सेना अधिकारी के बयान से खुद को अलग करते हुए बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार, 2 अप्रैल को एक मीडिया विज्ञप्ति जारी की. इसमें कहा गया,

ये बयान बांग्लादेश सरकार की स्थिति या नीतियों को नहीं दिखाता है और इसलिए सरकार किसी भी रूप या तरीके से इस तरह की बयानबाजी का समर्थन नहीं करती है.

ढाका ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने कहा कि वे फजलुर रहमान के व्यक्तिगत विचारों को राज्य से न जोड़ें. मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, आपसी सम्मान और सभी देशों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध है. 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस ने नॉर्थ ईस्ट को लेकर जो कहा उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता!

इससे पहले मार्च में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने अपनी चीन यात्रा के दौरान कहा था कि भारत के सात पूर्वोत्तर राज्य चारों तरफ से जमीन से घिरे हुए हैं. जो बांग्लादेश के साथ लगभग 1,600 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं. इसलिए भारत के पास बांग्लादेश के अलावा समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. चीन में एक व्यापारिक कार्यक्रम में यूनुस ने कहा था कि ढाका इस क्षेत्र में हिंद महासागर का "एकमात्र संरक्षक" है. इस दौरान उन्होंने चीन को बांग्लादेश के माध्यम से दुनिया भर में माल भेजने के लिए आमंत्रित किया था.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती, भारत के लिए क्यों है खतरा?