Pahalgam Terror Attack को लेकर Uttar Pradesh के Muzaffarnagar में विरोध प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान कथित तौर पर किसान नेता Rakesh Tikait की पगड़ी उछाली गई. इसके बाद पुलिस को हालात संभालने पड़े. पगड़ी उछालने की घटना पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने एक महापंचायत बुलाई थी. इसमें कैराना से समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद Iqra Hasan भी पहुंची. महापंचायत में इकरा हसन ने क्या कहा? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.
Pahalgam Attack: Rakesh Tikait की पगड़ी उछालने पर महापंचायत, Iqra Hasan ने दिया करारा जवाब
Pahalgam Attack के विरोध के दौरान आरोप है कि किसान नेता Rakesh Tikait की पगड़ी उछाली गई. इसके बाद महापंचायत बुलाई गई, जिसमें SP सांसद Iqra Hasan ने भी शिरकत की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement