Asaduddin Owaisi Bihar Speech: किशनगंज के बहादुरगंज से 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की सियासत में हल्ला बोल दिया है. जनसभा के बाद उन्होंने आजतक को दिए इंटरव्यू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत सबको लपेट दिया. ओवैसी ने आगामी विधानसभा चुनाव में 24 सीटें जीतने का दावा किया है.
'तुम भिखारी बनकर...', वक्फ विरोध में तेजस्वी-RJD पर ओवैसी का हमला, बिहार में 24 सीटें जीतने का दावा
Asaduddin Owaisi ने साफ कर दिया कि इस बार Bihar में बड़ा खेल खेलना है. Seemanchal पर फिर से नजर है. उन्होंने AIMIM संगठन को मजबूत बताया और एलान किया कि इस बार Tejashwi Yadav समेत RJD को हिसाब चुकता कर देंगे, और कर्ज बाकी नहीं रखेंगे.

आजतक से जुड़े रोहित सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, ओवैसी ने कहा कि वक्फ कानून मुसलमानों के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा,
अगर नीतीश कुमार, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, चंद्रबाबू नायडू, एचडी कुमारस्वामी और अजीत पवार के सांसद सपोर्ट नहीं करते, तो यह कानून बनता ही नहीं. तो इन्हीं के सपोर्ट से, इनके वोट डालने से इस तरह का असंवैधानिक कानून बना है. जिससे वक्फ बोर्ड को, मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है.
CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा,
नीतीश कुमार की सेक्युरलिज्म पर क्रेडिबिलिटी नहीं रही है. 2002 में वो रेलवे मिनिस्टर थे. इतना बड़ा नरसंहार हुआ गुजरात में, तब भी वो BJP के साथ थे. तो इन पर भरोसा करने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.
राजद और तेजस्वी यादव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि
राजद ने हमारे चार विधायक खरीदे थे, मगर इस बार 2025 चुनाव में हमारे 24 विधायक जीतकर आएंगे. पिछली बार से ज्यादा सीटों पर इस बार मेरी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी, संगठन पिछले 5 सालों में और मजबूत हुआ है. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा,
वो जमाना गया कि कोई बाप का बेटा आ जाएगा तो वह भी बाप की तरह होगा. वो गया जमाना, भारत बदल चुका है. हम कब तक सेकेंडरी रोल अदा करेंगे. उनके पीछे हाथ झुकाकर, सर झुकाकर कब तक खड़े रहेंगे. हम आगे बढ़ेंगे, अपनी लीडरशिप बनाएंगे. बाप (लालू प्रसाद यादव) की मोहब्बत बेटे (तेजस्वी यादव) के लिए गालिब आ जाती है.
ओवैसी में तेजस्वी के अंदर मुख्यमंत्री होेने की खूबियों को नकार दिया. उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा, “हम कोई ठेका लेकर नहीं बैठे हैं कि किसी और नेता को कंधे पर बैठा कर दूल्हा बनाएंगे.”
ओवैसी यहीं नहीं रुके, उन्होंने तेजस्वी को नसीहत दी,
मेरे नाम से अगर तेजस्वी को बेचैनी हो जाती है, तो किसी दवा के दुकान पर जाकर दवा ले लें. तेजस्वी यादव को झुकना सीखना होगा.
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के मद्देनजर ओवैसी ने कहा,
वक्फ कानून पर बरसे ओवैसीअब की बार मोदी सरकार को घर में घुस कर बैठ जाना चाहिए. पब्लिकली मैं कह रहा हूं. हां, बिल्कुल, बल्कि हमारे पास बेहतरीन मौका था पिछली बार, वो जो जितने लॉन्चिंग पैड्स थे, हम उस पर कब्जा कर लेते. अब पार्लियामेंट का रिजॉल्यूशन है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा है. तो इस टेररिज्म को सख्ती से इसको रोकना चाहिए, खत्म करना चाहिए, वरना तो ये लोग ऐसे ही आकर खून की होली खेलते रहेंगे.
इससे पहले शनिवार, 3 मई को असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में बिहार के बहादुरगंज में एक जनसभा की. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून मुसलमानों के खिलाफ है. ओवैसी ने यह भी कहा कि इसे लाने में नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी LJP(RV) के अध्यक्ष चिराग पासवान दोनों का हाथ है.
ओवैसी बोले,
जुल्म हम पर किया जा रहा है इस तरह का एक काला कानून बनाकर. और नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जो सेक्युलर तो हैं. मगर मुंह नहीं खोल रहे. हम तुम्हारी खामोशी को भी याद रखेंगे.
उन्होंने तेजस्वी यादव और राजद पर भी हमला किया,
तुमने असदुद्दीन ओवैसी, अख्तर-उल-ईमान की पीठ कर खंजर नहीं घोंपा. तुमने सीमांचल के उन गरीबों पर, उन हमारे नौजवानों के सीनों पर तुमने खंजर मारा है, जो सीमांचल में इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे. मगर याद रखो ये चार बुजदिल थे. ये चार जमीनफरोश थे, तो खरीदने वाला भी जमीनफरोश है, खरीदने वाला भी कमजोर है.
ओवैसी ने आगे कहा, "याद रखो राजद वालों, तुमने चार को खरीदा ना, इंशाअल्लाह तुम भिखारी बनकर अख्तर-उल-ईमान और तौसीफ आलम के घर आओगे. हम तुमको बताएंगे कि सीमांचल का इंसाफ कैसे होता है."
दरअसल, ओवैसी ने राजद पर विधायक तोड़ने का आरोप लगाया. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें से 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन बाद में 4 विधायक राजद में चले गए. इस पर ओवैसी ने तेजस्वी और राजद पर तीखा तंज कसा. उन्होंने एलान किया कि इस बार AIMIM की तरफ से 24 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
आसिम मुनीर पर भी बरसे ओवैसी22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैगाम दिया कि पाकिस्तान से सख्त बदला लें. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर पर हमला किया,
हम आसिम मुनीर को कहना चाहेंगे कि सन सैंतालीस (1947) में हमने फैसला ले लिया कि हम भारत को छोड़कर नहीं जाएंगे. हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकराया. जो आज पाकिस्तान में बैठकर बकवास बक रहे हैं, हम उनसे कहना चाहेंगे कि तुम इस्लाम को जानते नहीं हो, तुम इस्लाम की तालीमात से महरूम हो, तुमने कुरान के इंकलाबी पैगाम को भूला दिया.
औवौसी ने बांग्लादेश का नाम लेकर कहा कि जो भारत पर उंगली उठाता है, तो हम अपने सारे मतभेद भूलकर एक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ सरकार ने जो फैसले लिए हैं, हम उसका समर्थन करते हैं.
वीडियो: "पाकिस्तानी मुसलमान को भाई समझते हैं या नहीं..." ओवैसी से इस लड़के ने पूछा सवाल, वीडियो हुआ वायरल