साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज Kagiso Rabada अचानक IPL छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. गुजरात टाइटंस के बॉलर एक डोप टेस्ट (Rabada Dope test) में फेल हो गए थे. इस वजह से वो टेम्पररी बैन झेल रहे हैं. इसकी जानकारी साउथ अफ्रीकन क्रिकेट बोर्ड ने दी है. हालांकि न तो IPL और न ही ICC की तरफ से उनके निलंबन की कोई आधिकारिक घोषणा की गई है. इस साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग के दौरान उन्होंने एक ऐसी दवा ली थी, जो ICC द्वारा प्रतिबंधित है. यह घटना तब हुई जब रबाडा MI केप टाउन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.
कगिसो रबाडा ड्रग टेस्ट में हुए थे फेल, छोड़ना पड़ा IPL, अब क्या सफाई दी है?
कगिसो रबाडा 3 अप्रैल को अचानक IPL छोड़कर स्वदेश लौट गए थे. अब उसके पीछे की वजह सामने आई है. रबाडा एक डोप टेस्ट में फेल हो गए थे.