The Lallantop
Logo

अखिलेश यादव ने आरिफ पर FIR को लेकर CM योगी को घेरा, बोले- आरिफ से नहीं सपा से दुश्मनी

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार आरिफ पर गलत धारा लगाकर उसे डरा रही है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि सरकार आरिफ पर गलत धारा लगाकर उसे डरा रही है. जान बचाने वाले को धारा लगाकर डराना चाहते हैं. अखिलेश ने सरकार से सवाल किया कि शहरों में कुत्तों ने आम आदमी को खा लिया, उस पर क्या कार्रवाई की, सड़कों पर सांड लोगों की जान ले रहे हैं, उन पर आपने क्या कार्रवाई की. मुख्यमंत्री जी ट्वीट कर रहे हैं कि रोबोटिक्स का प्लांट लगवा रहे हैं, अरे मुख्यमंत्री जी आप सांड नहीं पकड़ पा रहे हो, रोबोटिक्स का प्लांट क्या लगाओगे. देखिए वीडियो.