अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर सीजफायर के लिए दबाव बनाया था. रॉयटर्स के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान से कहा गया कि अगर उन्होंने सीजफायर नहीं किया तो अमेरिका से ट्रेड नहीं होगा (Donald Trump India Pakistan Ceasefire).
डॉनल्ड ट्रंप ने सीजफायर कराने के लिए भारत-पाकिस्तान को धमकी दी थी? खुद किया दावा
Donald Trump ने दावा किया कि India और Pakistan को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने सीजफायर नहीं किया तो अमेरिका से ट्रेड नहीं होगा.

वाइट हाउस में मीडिया को संबोधित करते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि बीती 10 मई को उनकी सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘पूरा और तुरंत सीजफायर’ कराने में मदद की.
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे लगता है कि यह स्थायी सीजफायर है, जिससे बहुत सारे परमाणु हथियारों से लैस दो देशों के बीच एक खतरनाक संघर्ष खत्म हो गया. वे (भारत-पाकिस्तान) बहुत जोरदार तरीके से युद्ध कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि यह रुकने वाला नहीं है."
उन्होंने आगे कहा,
“मुझे आपको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत और पाकिस्तान की लीडरशिप बहुत पावरफुल थी. उनमें ताकत, बुद्धि और हिम्मत थी कि वे इस खतरनाक स्थिति को पूरी तरह से समझ पाए.”
डॉनल्ड ट्रंप ने सीजफायर ना करने की हालत में दोनों देशों से ट्रेड ना करने की भी धमकी दी थी. उन्होंने कहा,
"हमने बहुत मदद की. हमने ट्रेड में भी मदद की. मैंने कहा कि चलो हम तुम्हारे साथ बहुत सारा ट्रेड करने जा रहे हैं, इसलिए इसे बंद करो. इसे बंद करो और हम ट्रेड करेंगे. अगर तुम इसे बंद नहीं करोगे, तो हम कोई ट्रेड नहीं करेंगे."
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ये दावा भी किया कि ट्रेड के बहाने वे दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा,
“लोगों ने वास्तव में कभी भी ट्रेड का उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया, जैसा मैंने किया है, और अचानक उन्होंने कहा कि ठीक है हम इसे बंद करने जा रहे हैं, और उन्होंने ऐसा किया.”
डॉनल्ड ट्रंप के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के सीजफायर के पीछे कई वजह हैं. हालांकि, उन्होंने ट्रेड को सबसे बड़ी वजह करार दिया. ट्रंप ने कहा कि हम पाकिस्तान और भारत दोनों के साथ बहुत ज्यादा ट्रेड करने जा रहे हैं. हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं. हम जल्द ही पाकिस्तान के साथ भी बातचीत करेंगे.
डॉनल्ड ट्रंप ने सीजफायर पर गर्व जताते हुए कहा,
"हमने एक परमाणु संघर्ष को रोका. मुझे लगता है कि यह एक बुरा परमाणु युद्ध हो सकता था. लाखों लोग मारे जा सकते थे, इसलिए मुझे इस पर बहुत गर्व है."
दरअसल, 6-7 मई की दरम्यानी रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमला कर तबाह कर दिया था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष शुरू हो गया.
इस बीच शनिवार, 10 मई को डॉनल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट करते हुए भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान किया. इसके बाद शाम को भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेेस ब्रीफिंग में भी पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष रोकने की जानकारी दी गई.
वीडियो: दुनियादारी: भारत-पाकिस्तान में शांति समझौता, सारा क्रेडिट ट्रंप कैसे ले गए?