The Lallantop
Logo

"संघर्ष नहीं रोका तो व्यापार नहीं करेंगे" ट्रंप का ये दावा तो झूठ निकला, असली बात अब पता चली

Trump On Ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया कि व्यापार का प्रस्ताव रखकर अमेरिका ने दोनों देशों के झगड़े को रोक दिया. लेकिन उनका ये दावा झूठा निकला, ये जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

12 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान को लेकर एक और दावा किया. उन्होंने कहा कि व्यापार का प्रस्ताव रखकर अमेरिका ने दोनों देशों के झगड़े को रोक दिया. लेकिन ट्रंप के ये दावे झूठे निकले. कैसे? ये जानने के लिए देखें वीडियो. ये पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह के दावे किए हैं. साल 2019 में उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने उनसे जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए कहा है. भारत ने उनके दावे का खंडन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया है. इसके बाद ट्रंप ने अपने दावे से पलटी मारते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों चाहे तो अमेरिका मध्यस्थता के लिए तैयार है.

Advertisement

Advertisement
इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement