12 मई को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान को लेकर एक और दावा किया. उन्होंने कहा कि व्यापार का प्रस्ताव रखकर अमेरिका ने दोनों देशों के झगड़े को रोक दिया. लेकिन ट्रंप के ये दावे झूठे निकले. कैसे? ये जानने के लिए देखें वीडियो. ये पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह के दावे किए हैं. साल 2019 में उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने उनसे जम्मू-कश्मीर पर मध्यस्थता करने के लिए कहा है. भारत ने उनके दावे का खंडन करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इस तरह का कोई अनुरोध नहीं किया है. इसके बाद ट्रंप ने अपने दावे से पलटी मारते हुए कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों चाहे तो अमेरिका मध्यस्थता के लिए तैयार है.