प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद मंगलवार, 13 मई की सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस (PM Modi Adampur air base) पहुंचे. यहां उन्होंने एयरफ़ोर्स के जवानों से बात की. इस दौरान, एयरफ़ोर्स के अधिकारियों ने पीएम मोदी को ताज़ा सुरक्षा हालातों की जानकारी दी.
PM मोदी आगे, पीछे S-400... आदमपुर एयरबेस की तस्वीरों से पाकिस्तान को दिया तगड़ा मैसेज
PM Modi at Adampur Air Base: पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को लेकर कई दावे किये थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर पाकिस्तानी दावों का फैक्ट चेक किया है.

पीएम मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट भी किया. लिखा,
आज (13 मई) सुबह मैं एयरफ़ोर्स स्टेशन (AFS), आदमपुर गया. हमारे बहादुर एयर वॉरियर्स और सैनिकों से मिला. वो लोग साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक हैं. उनके साथ रहना बहुत ही ख़ास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा. क्योंकि वो हमारे देश के लिए हर काम करते हैं.
पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस को लेकर कई दावे किये थे. जैसे उन्होंने कहा था कि उन्होंने आदमपुर रनवे को हिट किया, आदमपुर एस-400 को हिट किया और आदमपुर रडार पर हमला किया. पाकिस्तान ने ये भी दावा किया था कि उन्होंने मिसाइलों के ज़रिए एयरक्राफ्ट को तबाह कर दिया, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.
लेकिन कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां पहुंचकर पाकिस्तानी दावों का फैक्टचेक किया है. क्योंकि आज जो तस्वीरें और वीडियो आए हैं, उसमें सब कुछ सुरक्षित देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद के भाषण की 10 बड़ी बातें
बता दें, आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना (IAF) के चार प्रमुख स्टेशनों - उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में से एक है. बताया गया कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाकिस्तानी हमलों से इसे सीमित नुकसान भी पहुंचा है. आदमपुर एयरबेस वायु सेना के मिग 29 लड़ाकू विमानों का बेस भी है.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, पीएम मोदी सुबह 7 बजे पालम एयरबेस से आदमपुर के लिए रवाना हुए थे. वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उनके साथ थे. पीएम मोदी ने वायु सैनिकों के साथ लगभग एक घंटे का समय भी बिताया.
रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रधानमंत्री मोदी ने उन लड़ाकू पायलटों और टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ से भी मुलाक़ात की, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में मदद की. प्रधानमंत्री ने ख़ुद भी इन एयर वॉरियर्स से मिलने की इच्छा जताई थी.
वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने सख्त संदेश देते हुए पीड़ितों से क्या वादा किया?