The Lallantop

भारत ने पाकिस्तान के मिराज फाइटर जेट को मार गिराया था, भारतीय सेना का बड़ा खुलासा

Mirage एक Deep Strike Fighter Jet है जिसे फ्रांस की कंपनी Dassault Aviation ने बनाया है. ये वही कंपनी है जिसके Rafale और Mirage-2000 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल Indian Air Force भी करती है.

post-main-image
पाकिस्तानी मिराज फाइटर जेट (PHOTO: Airliners)

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पहलगाम आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार अड्डों को तबाह कर दिया है. इसके बाद आतंकियों की मदद के लिए पाकिस्तान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. भारत ने इसका भी तगड़ा जवाब दिया और जवाबी कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला किया. 12 मई को भारतीय सेना की प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी गई कि भारत ने सीमा के अंदर घुसे एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया है. सेना ने प्रेस कांफ्रेंस में इस जेट के मलबे को भी दिखाया. ये पाकिस्तान का मिराज-V (PAF Mirage V Fighter Jet) था जो भारत के डिफेंस सिस्टम के सामने नेस्तनाबूद हो गया.

मिराज एक डीप स्ट्राइक माने दुश्मन के इलाके में अंदर तक घुसकर हमला करने वाला फाइटर जेट है. इसे फ्रांस की कंपनी दसॉ एविएशन ने बनाया है. ये वही कंपनी है जिसके रफाल और मिराज-2000 फाइटर जेट्स का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना भी करती है. पाकिस्तान मिराज के 3 वर्जन्स का इस्तेमाल करता है. इसमें सिंगल सीट वाले 'मिराज 5PA', नेवल मिशंस के लिए 5PA3 और एयरफोर्स के लिए 5PA2 वर्जन शामिल हैं. अलग-अलग मिशंस के हिसाब से पाकिस्तान इन्हें डिप्लॉय करता है. भारत में घुसने के लिए उसने कौन से वर्जन का इस्तेमाल किया, ये अभी साफ नहीं है. लेकिन जो मलबा भारतीय सेनाओं को मिला है, उससे ये साफ है कि ये पाकिस्तान का मिराज ही है.

पाकिस्तान ने इसे डीप स्ट्राइक मिशन के इरादे से भारत में भेजा था. हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे डिटेक्ट कर मार गिराया. भारत ने बालकोट में एयर स्ट्राइक करने के लिए भी अपने मिराज-2000 का ही इस्तेमाल किया था. 

paf mirage wreckage
सेना की ओर से जारी पाकिस्तानी विमान के मलबे की तस्वीर ( (PHOTO: @adgpi))
पाकिस्तानी एयरफोर्स का मिराज

1960 के दशक में मिराज एक सफल फाइटर जेट के रूप में उभरा. उस समय के हिसाब से ये काफी मॉडर्न विमान थे जिनमें 'हेड अप डिस्प्ले' जैसे फीचर्स थे. ये कम ऊंचाई पर उड़ने वाला एयरक्राफ्ट था इसलिए इसका इस्तेमाल निगरानी और गश्ती मिशंस में किया जाता था. इसके बाद 70 का दशक आते-आते इजरायली एयरफोर्स ने इसके ऑर्डर दिए. इजरायल के अलावा पेरू, भारत, मिस्र और पाकिस्तान जैसे देशों ने भी मिराज में दिलचस्पी दिखाई. दसॉ एविएशन की वेबसाइट के मुताबिक 21 देश मिराज का इस्तेमाल करते हैं. कुल फ्लाइंग आवर्स (उड़ान के कुल घंटे) देखें तो मिराज के पास 30 लाख घंटों का फ्लाइंग आवर है. इसके कुछ बेसिक फीचर्स को देखें तो 

  • लंबाई: 15.56 मीटर 
  • विंग्स: 8.22 मीटर 
  • मैक्सिमम स्पीड: मैक 2 (अधिक ऊंचाई पर मैक 2.2)
  • अधिकतम ऊंचाई: 59,000 फीट
  • वजन: 6.6 टन
  • इंजन: 58.8 kN थ्रस्ट क्षमता वाला Snecma Atar 9C इंजन

भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि भारत के एयर डिफेंस ने पाकिस्तानी जेट को मार गिराया है. तस्वीरों में मिराज के टुकड़े, इंजन और बाकी चीजें दिख रही हैं. इससे ये साफ है कि पाकिस्तान अपने फाइटर जेट्स को लेकर झूठ बोल रहा है.

वीडियो: पाकिस्तान के कितने फाइटर जेट्स हमने गिराए...एयर मार्शल ए के भारती ने क्या बताया?