पाकिस्तान ने चुनावों (Pakistan General Election 2024) में लगे धांधली के आरोपों पर भारत का हवाला देते हुए किनारा करने की कोशिश की है. इस बीच पाकिस्तान चुनाव के नतीजों (Pakistan General Election Result 2024) के बाद इमरान खान (Imran Khan) और नवाज़ शरीफ (Nawaz Sharif) दोनों ही की पार्टियों ने सरकार बनाने की घोषणा कर दी है. इमरान खान इस वक्त जेल में बंद हैं. लेकिन, उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ( Pakistan Tehreek-e-Insaf PTI) ने उनका एक AI जेनरेटेड वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में इमरान खान विक्ट्री स्पीच देते नजर आ रहे हैं. नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) की पार्टियां पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (Paksitan Muslim League-Nawaz) यानि PML-N और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (Paksitan Peoples Partydss) यानि PPP, अलग-अलग बहुमत के आंकड़े से काफी दूर है. वहीं इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने लगभग 100 सीटें जीत ली हैं.
पाकिस्तान के चुनाव में भारत की एंट्री! इमरान खान- नवाज शरीफ दोनों का सरकार बनाने के लिए दावा
Pakistan General Election 2024 में धांधली के आरोप लगे हैं. 8 फरवरी को पाकिस्तान में चुनाव हुए. आरोप है कि इस दिन पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया था और सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई थी.
.webp?width=360)
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के आम चुनावों में धांधली के आरोप लगे हैं. 8 फरवरी को पाकिस्तान में चुनाव हुए. आरोप है कि इस दिन पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया था और सोशल मीडिया पर रोक लगा दी गई थी. पाकिस्तान के कार्यकारी सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी (Murtaza Solangi) ने मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा,
'इंटरनेट पर कोई पाबंदी नहीं थी और लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर पा रहे थे. हमारी सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराए हैं.'
उन्होंने बिना भारत का नाम लिए कहा,
नतीजे?'साल 2022 में दुनियाभर के 35 देशों ने 187 बार इंटरनेट शटडाउन किया है. और कथित लोकतांत्रिक कहलाने वाले हमारे पड़ोसी देश ने तो 84 बार इंटरनेट शटडाउन किया है. '
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में कुल 265 सीटें हैं जिनमें से अभी तक 236 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. बहुमत के लिए चाहिए 134 सीटें. ताजा अपडेट्स के मुताबिक PML-N को 71 सीटें मिली हैं. वहीं PPP को 53. और जैसा की हम पहले बता ही चुके हैं इमरान खान की पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने 100 से ज्यादा सीटें जीत ली हैं. लेकिन इन सब के बीच बैठकों का दौर शुरु हो चुका है. PPP प्रमुख बिलावल भुट्टो, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) सेे मिलने के लिए लाहौर पहुंच गए हैं. इधर नवाज शरीफ ने भी कहा है कि उनकी पार्टी गठबंधन की सरकार बनाने के लिए बाकी दलों से बात करेगी. पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन (The Down) की रिपोर्ट के मुताबिक गठबंधन सरकार बनाने की संभावना को लेकर लाहौर में नवाज और बिलावल की मुलाकात हो सकती है.
ये भी पढ़ें- (इमरान खान चुनाव में और भयानक काम करने वाले हैं, पाकिस्तान वाले चक्कर में!)
इमरान खान की स्पीच में क्या है?इमरान खान की पार्टी PTI द्वारा जारी किए गए AI वीडियो में इमरान खान पाकिस्तान की आवाम को उन्हें जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कह रहे हैं,
'मेरे पाकिस्तानियों आपने कल वोट देकर अपने हक की आजादी की बुनियाद रख दी है. मैं आप सभी को साल 2024 के चुनाव जीतने पर बधाई देता हूं. मुझे आप सभी पर पूरा भरोसा था कि आप वोट देने निकलेंगे और आपने मेरे भरोसे का मान रखा है. लंदन प्लान फेल हो गया है. नवाज शरीफ कमजर्फ इंसान है. उन्होंने 30 सीट पीछे होने पर भी विक्ट्री स्पीच दे दी है.'
उन्होंने अपनी स्पीच में आगे बताया कि उनकी पार्टी धांधली शुरु होने से पहले 150 सीटों पर चुनाव जीत रही थी. बता दें कि पाकिस्तान चुनाव में मतदान वाले दिन हिंसा की 61 घटनाएं और कई जगह से आतंकवादी हमले की घटनाएं सामने आई थीं. चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 16 लोग मारे गए थे. वहीं आतंकवादी घटनाओं में 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान चुनाव की पूरी कहानी क्या रही?