तारीख़ थी, 18 जुलाई 2024. सुबह 11.29 बजे नोएडा के रहने वाले बसंत शर्मा को एक मैसेज आया. बिजली के बिल का मैसेज. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की तरफ़ से. उसमें लिखा था कि ‘आपके पिछले तीन महीने का बिजली का बिल 4 करोड़ रुपये का आया है’. बंसत शर्मा के होश उड़ना, वाजिब था.
नोएडा में तीन महीने का बिजली बिल आया 4 करोड़ रुपये, मकान किराए पर था, UPPCL ने कहा...
जिस घर का 4 करोड़ का बिजली का बिल आया है वो किराए पर दिया हुआ है. जब बिजली विभाग से पूछा गया तो असल कहानी पता चली.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ बंसत नोएडा के श्रमिक कुंज, सेक्टर 122 में रहते हैं. पेशे से रेलवे के कर्मचारी हैं. और फिलहाल शिमला में उनकी ऑफ़िशियल ट्रेनिंग चल रही है. जिस घर का 4 करोड़ का बिजली का बिल आया है वो उन्होंने किराए पर दिया हुआ है. बसंत ने इंडियन एक्सप्रेस के बात करते हुए बताया,
“मैं बिल देखकर हैरान रह गया. पहले कई महीनों से बिल 1,490 रुपये तक का आया है. मैंने बिल देखकर किराएदार को फ़ोन किया और उन्हें मैसेज़ के बारे में बताया. किराएदार ने मुझे बताया कि वो लोग केवक जरूरत की चीज़ों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.”
बंसत के मुताबिक़ UPPCL द्वारा उन्हें बताया गया कि उनका बिजली बिल 4,02,31,842 करोड़ रुपये है. लेकिन अगर वो 24 जुलाई तक या उससे पहले बिल का भुगतान कर देते हैं तो उन्हें 2,84,969.88 रुपये की छूट मिलेगी.
यह भी पढ़ें: मजदूर का बिजली बिल आया 31 लाख, घर में सिर्फ 3 बल्ब, 2 पंखे, पता है अफसर क्या जवाब दे रहे?
वहीं UPPCL की कार्यकारी अभियंता शिव त्रिपाठी ने कहा कि ऐसा कोई बिल नहीं था. उन्होंने कहा,
"यह केवल सिस्टम द्वारा भेजा गया मैसेज़ था, क्योंकि कंप्यूटर सिस्टम में कुछ टेक्निकल एरर था. हमारे सिस्टम में, बिल होल्ड पर था."
उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में बसंत की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है. कार्यकारी अभियंता ने कहा,
"हमें रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख ने बिल के बारे में बताया, जिसके बाद 18 जुलाई को बिल में सुधार किया गया और उन्हें 26,000 रुपये का नया बिल भेजा गया."
आरडब्लूए के प्रमुख उमेश शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले उन्हें बसंत का फ़ोन आया था. उन्होंने बताया,
"बंसत ने बताया कि उनका बिजली बिल 4.02 करोड़ रुपये से ज़्यादा का है और उनका घर किराए पर दिया है. यह सुनकर हम भी चिंतित हो गए. फिर हमने बिजली विभाग से संपर्क किया और उनसे इस मामले का पता लगाने को कहा."
उमेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग से टेक्निकल एरर को ठीक करने अनुरोध किया था.
वीडियो: बिजली का बिल ना भरने पर UP में क्या सजा देने का प्लान बन रहा है?