The Lallantop

भारत में अपने ही यूट्यूब चैनल पर नहीं दिखेंगे पाक PM शहबाज शरीफ!

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ का चैनल ब्लॉक करने से पहले भारत ने पड़ोसी मुल्स के न्यूज़ चैनल्स भी ब्लॉक करवाए थे. साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया भी भारत में बंद किए गए हैं.

post-main-image
पाकिस्तान के कई न्यूज़ चैनल्स भी भारत ने बैन कर दिए हैं. (India Today)

भारत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का YouTube चैनल ब्लॉक कर दिया गया है. यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच लिया गया है. हमने जब यूट्यूब पर शहबाज शरीफ का चैनल खोलने की कोशिश की तो एक संदेश लिखकर आया. इसमें लिखा है,

"यह कॉन्टेंट इस देश में उपलब्ध नहीं है क्योंकि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के आधार पर इसे हटाने का आदेश दिया है."

Pakistan PM Youtube
यूट्यूब पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का चैनल खोलने पर ये मैसेज लिखकर आता है.

इससे पहले इस हफ्ते, भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी YouTube चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया था. इन पर भारत के बारे में झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बातें फैलाने का आरोप है. सरकार ने ब्रिटिश न्यूज़ वेबसाइट BBC की रिपोर्टिंग पर भी आपत्ति जताई, जिसमें पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को “मिलिटेंट” कहा गया था.

पाकिस्तान के ब्लॉक किए गए YouTube चैनल्स की बात करें तो इनमें-  Dawn News, Irshad Bhatt, SAMAA TV, ARY News, BOL News, Raftar, The Pakistan Reference,  Geo News, Samaa Sports, GNN, Uzair Cricket,  Umar Cheema Exclusive, Asma Shirazi, Muneeb Farooq,  SUNO News,Razi Naama शामिल हैं.

यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की गई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के चैनल को ब्लॉक करने से पहले आज दिन में यह खबर भी आई थी कि पाकिस्तान के क्रिकेटर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी भारत में बंद किए गए हैं. 

इससे पहले क्या-क्या हुआ?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगभग हर दिन तनाव बढ़ता दिख रहा है. भारत ने कड़ा फैसला लेते हुए सिंधु जल संधि पर रोक लगाई, पाकिस्तानी नागरिकों का वीज़ा रद्द किया और अटारी बॉर्डर बंद कर दिया गया है. बदले में पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई स्पेस बंद किया. पाकिस्तान के इस प्रतिबंध के बाद भारत ने भी पाकिस्तान के विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया. इसके बाद आज ये खबर आई कि भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का यूट्यूब चैनल बंद कर दिया.

वीडियो: पहलगाम हमलाः पाक कलाकारों के भारत आने पर क्या बोले जावेद अख़्तर