पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) ने एक बार फिर भारत को खोखली धमकी दी है. ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत सिंधु जल संधि का उल्लंघन करते हुए नदी पर कोई भी बांध बनाता है तो पाकिस्तान उसे नष्ट कर देगा. बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के कुछ घंटों बाद ही सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था, जो पाकिस्तान की 80% कृषि भूमि के लिए पानी मुहैया कराती है.
"भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो..." पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की खोखली धमकी
Pakistan के रक्षा मंत्री Khawaja Asif ने कहा कि अगर भारत 'Indus Water Treaty' का उल्लंघन करते हुए नदी पर कोई बांध बनाता है तो पाकिस्तान उसे नष्ट कर देगा.
.webp?width=360)
एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकना "आक्रामकता का एक रूप" माना जाएगा. पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज की रिपोर्ट, जब उनसे पूछा गया कि अगर भारत सिंधु बेसिन पर बांध बनाने की दिशा में आगे बढ़ता है तो पाकिस्तान की क्या प्रतिक्रिया होगी. इस पर आसिफ ने कहा,
यह पाकिस्तान के खिलाफ आक्रमण माना जाएगा…अगर उन्होंने (भारत ने) इस तरह का कोई ढांचा बनाने की कोशिश भी की तो पाकिस्तान उस संरचना को नष्ट कर देगा.
रिपोर्ट के मुताबिक ख्वाजा आसिफ ने कहा कि आक्रामकता केवल तोप या गोलियां चलाने तक सीमित नहीं है. उन्होंने कहा,
आक्रामकता का मतलब सिर्फ़ तोप या गोलियां चलाना नहीं है. इसके कई रूप हैं. इनमें से एक रूप है पानी को रोकना या उसका रास्ता मोड़ना, जिससे भूख और प्यास के कारण मौतें हो सकती हैं.
हालांकि, ख्वाजा आसिफ ने स्पष्ट किया कि फिलहाल पाकिस्तान सभी उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से इस मुद्दे को उठाने की योजना बना रहा है. रक्षा मंत्री ख्वाजा का मानना है कि नई दिल्ली के लिए सिंधु जल संधि का उल्लंघन करना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को एकतरफा तौर पर निलंबित करने के मामले में संबंधित पक्षों से संपर्क करेगा. इसके अलावा उन्होंने आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के PM मोदी पर “नाटक करने” का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें: 'हम 30 साल से ये काम करते आ रहे... ', आतंकवादी पालने पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का कबूलनामा
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ये बयान ऐसे समय आया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में भारी तनाव बना हुआ है. भारत ने इस हमले के बाद पाकिस्तान पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. जिनमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा रद्द करना और वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद करना आदि प्रतिबंध शामिल हैं.
वीडियो: दुनियादारी: क्या पाकिस्तान में फिर से तख़्तापलट होने वाला है?