पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ रहा है. इस बीच पाकिस्तान के राजदूत ने भारत को खुलेआम धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर भारत पड़ोसी देश पर हमला करता है, तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों सहित अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा.
'हम पूरी ताकत से परमाणु हमला करेंगे... ' पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी, अबकी रूस में बोला
India-Pak Tension: पाकिस्तान के राजदूत ने ये बयान रूस में दिया है. उन्होेंने दावा किया है कि कुछ लीक दस्तावेजों से उन्हें पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ हिस्सों पर हमला करने वाला है. लेकिन पाकिस्तान भी परमाणु हथियार रखता है.

रूस के सरकारी मीडिया संस्थान ‘आरटी’ के साथ इंटरव्यू में, पाक राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कुछ और दावे भी किए. उन्होंने कहा कि कुछ लीक हुए दस्तावेजों से उन्हें पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों पर हमला करेगा.
खालिद ने कहा,
भारत की मीडिया और उस तरफ से आ रहे गैर-जिम्मेदाराना बयानों ने हमें ऐसा करने पर मजबूर किया है. कुछ लीक हुए दस्तावेज भी हैं. इसके अनुसार, पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमला करने का फैसला लिया गया है. इसलिए, हमें लगता है कि हमला होने जा रहा है और ये निश्चित है.
उन्होंने आगे कहा,
"भारत के लिए 130 परमाणु बम…"जब भारत और पाकिस्तान की बात आती है, तो हम संख्यात्मक ताकत की बहस में नहीं पड़ना चाहते. हम पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे, पारंपरिक और परमाणु दोनों.
22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी गई. इसके बाद भारत ने ‘सिंधु जल संधि’ को निलंबित कर दिया. कई और सख्त फैसले भी लिए. तब से पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है. इससे पहले पाक रेल मंत्री हनीफ अब्बासी ने भी भारत को परमाणु बम की धमकी दी थी.
अब्बासी ने कहा था कि अगर भारत की ओर से पाकिस्तान का पानी रोका जाता है, तो पड़ोसी देश इसका मुंहतोड़ जवाब देगा. उन्होंने आगे कहा,
हमारी सारी मिसाइलें भारत की ओर तैनात हैं. अगर भारत कोई दुस्साहस वाला फैसला लेता है, तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हमारे पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु बम है. हमने गौरी, शाहीन, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु बम सिर्फ भारत के लिए रखे हैं.
ये भी पढ़ें: "भारत ने सिंधु पर बांध बनाया तो..." पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की खोखली धमकी
इस बीच, भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के आयात (इंपोर्ट) पर रोक लगा दी है. बैन से छूट लेने के लिए सरकार से अनुमति लेनी होगी. साथ ही, पाकिस्तानी ध्वज वाले किसी भी जहाज को किसी भी भारतीय बंदरगाह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाली पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की पूरी कहानी क्या है?