T20 World Cup Final में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर 11 साल बाद एक ICC टूर्नामेंट अपने नाम किया है. जीत के साथ ही टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया समेत अपनी और कप्तान रोहित शर्मा की ट्रॉफी थामे कुछ खास तस्वीरें साझा कीं. विराट कोहली को यह पोस्ट डाले हुए करीब 12 घंटे बीत चुके हैं और इस दौरान उनके पोस्ट पर 1.5 करोड़ (15 मिलियन) से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
'किंग' कोहली की पोस्ट पर जुटे सितारे, इन नामों ने सबको चौंकाया!
Virat Kohli ने T20 World Cup जीतने के बाद इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'मैं इससे बेहतर दिन का सपना नहीं देख सकता था. ईश्वर महान है और मैं कृतज्ञता के साथ अपना सिर झुकाता हूं. आख़िरकार हमने कर दिखाया.'

कोहली की इस पोस्ट को देश और दुनियाभर के करोड़ों लोगों ने लाइक किया है, जिसमें खेल जगत से जुड़े कई दिग्गज शामिल हैं. एक वायरल ट्ववीट में देखा जा सकता है कि विराट की लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट लाइक करने वालों में इंग्लिश फुटबॉलर जूड बेलिंघम, ब्राज़ीलियन फुटबॉलर विनिसियस जूनियर, दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम, दुनिया के सबसे फेमस MMA फाइटर कॉनर मैकग्रेगर और यूट्यूबर स्पीड समेत तमाम हस्तियां शामिल रहीं. ये साबित करता है कि विराट खेलजगत के मेगास्टार हैं.
विराट ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में चार तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें टीम इंडिया की ट्रॉफी के साथ तस्वीर, विराट की ट्रॉफी को चूमते हुई तस्वीर, विराट की तिरंगे और ट्रॉफी के साथ की तस्वीर और अंत में सबसे खास, ट्रॉफी के साथ विराट और कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर शामिल हैं.
उन्होंने पोस्ट में लिखा,
मैं इससे बेहतर दिन का सपना नहीं देख सकता था. ईश्वर महान है और मैं कृतज्ञता के साथ अपना सिर झुकाता हूं. आख़िरकार हमने कर दिखाया.जय हिंद.’
मैच खत्म होने के बाद हुए प्रजेंटेशन समारोह में विराट ने सार्वजनिक रूप से T20 क्रिकेट से संन्यास का एलान किया. फाइनल मुकाबले में टीम के लिए 76 रनों की नायाब पारी खेलने वाले विराट ने अपनी विदाई के लिए सबसे खास दिन चुना. जब पूरा देश जीत के जश्न में डूबा था. सबकी आंखें नम थीं. उन्होंने अपनी विदाई पर कहा,
‘यह मेरा आखिरी T20 वर्ल्डकप है. हम यही (विश्वकप) हासिल करना चाहते थे. यह मेरा भारत के लिए खेला गया आखिरी T20 वर्ल्डकप है. एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते हैं, लेकिन बस फिर हो जाता है. यह अभी नहीं तो कभी नहीं वाली स्थिति थी. हम कप जीतना चाहते थे. और यह कोई दबी-छिपी बात नहीं है… अब समय आ गया है कि नयी पीढ़ी T20 के खेल को आगे ले जाए.’
ये भी पढ़ें - T20 World Cup Champions: थैंक्यू रोहित एंड टीम, नई कहानी लिख हमें ये मौका देने के लिए!
उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए काफी लंबा इंतज़ार करना पड़ा. कोहली ने कहा,
‘हमें ICC टूर्नामेंट जीतने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ गया. आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें. उन्होंने नौ टी20 वर्ल्डकप खेले और मेरा भी यह छठा वर्ल्डकप था. रोहित इसे डिजर्व करते थे. अपनी भावनाओं को काबू करके रख पाना बहुत मुश्किल होता है. यह एक शानदार दिन था और मैं इसका शुक्रगुज़ार हूं.’
टीम इंडिया ने फ़ाइनल में पहले बैटिंग करते हुए शुरुआत में जल्दी विकेट खो दिए थे. टीम के तीन खिलाड़ी चार ओवर के अंदर आउट हो गए थे. लेकिन विराट कोहली ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले कोहली ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनकी इस पारी से टीम ने 176 रन का स्कोर खड़ा किया. और अंत में ये विजयी टोटल साबित हुआ.
वीडियो: जसप्रीत बुमराह के इन आंकड़ों से पता चलता है, कैसे इंडिया को चैंपियन बनाया