The Lallantop

सीज़फायर पर भारत सरकार का बयान आया, कहा- 'पाकिस्तानी सेना ने किया कॉल'

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दोनों देशों के बीच सीज़फायर पर सहमति की जानकारी दी.

Advertisement
post-main-image
भारत ने सीज़फायर पर जानकारी दी.

भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का एलान हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा- 

Advertisement

पाकिस्तान के मिलिटरी ऑपरेशन के डायरेक्टर ने आज दोपहर 3.35 बजे भारत को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे IST से जमीन, हवा और समुद्र पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों की ओर से निर्देश दिए गए हैं. 

दोनों देश के संघर्ष विराम पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा- 

Advertisement

आज भारत और पाकिस्तान ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर आपसी सहमति बनायी है. भारत ने हमेशा आतंकवाद के सभी रूपों और तरीकों के खिलाफ सख्त और अडिग रुख अपनाया है. यह रुख आगे भी जारी रहेगा.

भारत सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया था कि दोनों देश सीज़फायर के लिए राज़ी हो गए हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार की तरफ से भी यह सीज़फायर की बात कही गई.

भारत-पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ. 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में 26 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके बाद 6 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत ने साफ किया कि पहलगाम में हमला कर पाकिस्तान ने उकसाया. 

Advertisement

आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 7, 8 और 9 मई को भारत के सीमावर्ती इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की. भारत ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया. बदले में भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की. भारत के इन हमलों में पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त हो गए. पाकिस्तान के कई एयर बेस पर भारी नुकसान की भी खबर है.

 

वीडियो: भारत पाकिस्तान तनाव पर G7 देशों ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement