The Lallantop

पाकिस्तान की एयरफील्ड तबाह, 35-40 सैनिक मारे गए, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना ने दिया लेखा-जोखा

DGMO Press Conference: इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के टॉप कमांडर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल रहे. उन्होंने Operation Sindoor और भारत की मिलिट्री स्ट्रेटेजी पर बात की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत ने अपनी सुरक्षा नीति को किस तरह बदला है.

post-main-image
DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

Operation Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यह पहली बार है जब भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने एक साथ आकर इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. सीनियर कमांडर्स की मौजूदगी में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इसमें एयर मार्शल एके भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा शामिल थे.

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद आतंकवादियों को सजा देना और उनके आतंकी ढांचे को खत्म करना है. इसलिए 7 मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया.

डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑपरेशंस एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 9 टारगेट चुने गए, जिनमें अंतराष्ट्रीय सीमा पार के भी टारगेट शामिल थे. उन्होंने 7 मई की रात को मुरीदके के आतंकी ट्रेनिंग कैंप और बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर किए हमले के बारे में बताया.

एयर मार्शल एके भारती ने साफ किया कि हमारी कार्रवाई नपी-तुली थी. उन्होंने आगे कहा कि हमने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि नागरिक या सैन्य ठिकाने प्रभावित ना हों. हमारी सैन्य कार्रवाई केवल आतंकी ठिकानों तक सीमित थी. यह भी बताया गया कि 7-8 मई को पाकिस्तान का चुनियान एयर डिफेंस रडार को तबाह किया गया.

उन्होंने आगे कहा कि 8-9 मई की रात को हमारे शहरों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए गए. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने सुनिश्चित किया कि इन ड्रोन अटैक को नाकाम किया जाए, ताकि किसी भी तरह का नुकसान ना हो. जवाबी कार्रवाई में हमने लाहौर में रडार सिस्टम तबाह कर दिया.

पाकिस्तान ने लाहौर में सिविल एयरलाइन को उड़ान भरने की अनुमति दी. इंटरनेशनल फ्लाइट्स को भी उड़ने की इजाजत दी गई. पाकिस्तान ने इन्हें शील्ड की तरह इस्तेमाल किया, लेकिन हमने सुनिश्चित किया कि कोई भी नागरिक विमान निशाना ना बने. 9 और 10 मई को ड्रोन और प्लेन से घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम किया गया.

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान सेना के 35-40 जवान और अफसर मारे गए.

पाकिस्तान की इन एयरफील्ड पर भारत की स्ट्राइक

  • सरगोधा एयरफील्ड पाकिस्तान की एक अहम एयरफील्ड है. भारत ने यहां स्ट्राइक की. यहां एफ-16 फाइटर जेट की तैनाती है और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी है.
  • रहीमयार खान एयरफील्ड को भी निशाना बनाया गया.
  • चकलाला एयरफील्ड नूरखान पर भी अटैक किया गया. यहां से पाकिस्तान को अच्छा लॉजिस्टिक्स सपोर्ट मिलता है.
  • Sukkur एयरफील्ड को भी भारत ने निशाना बनाया.
  • भोलारी एयरफील्ड पर भी भारत ने स्ट्राइक की.
  • जैकबाबाद में हैंगर को स्ट्राइक करके तबाह किया गया.

एके भारती ने कहा कि हम फिर से साफ कर दें कि हमारी लड़ाई पाकिस्तानी सेना के साथ नहीं है. हमारी लड़ाई आतंकियों से है. लेकिन जब पाकिस्तान ने ड्रोन और यूएवी भेजे, तो हमें भी पलटवार करना पड़ा. हमने सधी और नपी-तुली कार्रवाई की.

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा इंडियन नेवी ने पूरे समय पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर रखी. हमारा रुख नॉन-एस्केलेटरी रहा. तीनों सेनाओं ने करीबी से मिलकर काम किया. उन्होंने बताया कि हमने अरब सागर में इस तरह तैनाती की कि हम कराची समेत समुद्र और जमीन पर जब चाहे तब स्ट्राइक कर सकते हैं.

वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने आगे कहा कि इंडियन नेवी के पास पाकिस्तान की हर मूवमेंट और लोकेशन की डिटेल्स थीं. उन्होंने आगे साफ किया कि इंडियन नेवी के पास किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए सभी तरह के विकल्प मौजूद हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की तीनों सेनाओं ने करीब से मिलकर काम किया.

पाकिस्तान के साथ सीजफायर पर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि हमारा मकसद आतंकी ठिकानों को नष्ट करना था. पाकिस्तान के DGMO ने बातचीत की पेशकश की. हमने फैसला किया कि पाकिस्तान के DGMO से बात करनी चाहिए. इसके बाद 10 मई शाम 5 बजे से शांति समझौता लागू किया गया. यह भी फैसला किया कि 12 मई को भारत-पाकिस्तान के DGMOs बात करेंगे.

लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने आगे कहा कि लेकिन क्रॉस बॉर्डर से फायरिंग हुई. हमने इनका मुंहतोड़ जवाब दिया. हमने पाकिस्तान के DGMO को हॉटलाइन पर इसकी जानकारी दी. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान ने दोबारा उल्लंघन किया, तो हम फिर जवाबी कार्रवाई करेंगे.

 

 

वीडियो: सीज़फायर तोड़ने पर भारत ने ऐसे दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स