जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हाल ही में हुए संघर्ष विराम का स्वागत किया है. उन्होंने इसे शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि संघर्ष विराम कायम रहेगा. इससे क्षेत्र में दीर्घकालिक स्थिरता आएगी. मुफ्ती ने केंद्र सरकार से भावनात्मक अपील भी की और सीमा पर रहने वाले उन लोगों के घरों और जीवन का पुनर्निर्माण करने का आग्रह किया. यहां के लोगों को लगातार गोलाबारी के कारण भारी नुकसान हुआ है. इस मामले पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह से क्या कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.