The Lallantop

Authors Page

person

निहारिका यादव

Sub-Editor

किसी की किसी-किसी से बिगड़ती है. किसी की सबसे बिगड़ती है. फिर आती हैं, निहारिका जिनकी किसी से नहीं बिगड़ती. गोरखपुर से आती हैं, पर इस बात का बिल्कुल दंभ नहीं है. खैर, निहारिका मल्टीमीडिया डेस्क में बतौर सब एडिटर और मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर जुड़ीं हैं. ये एंकरिंग, प्रोडक्शन और स्क्रिप्ट राइटिंग जैसे सारे काम करती हैं. स्पोर्ट्स में खास रूचि है. ये आपको स्पोर्ट्स के साथ सिनेमा के वीडियो में भी नज़र आ जाएंगी. साथ ही, वीकेंड शिफ्ट की बागडोर संभालती हैं. IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई की है, UGC NET क्वालिफाई कर चुकी हैं. निरंतर नई चीजें सीखने की इच्छुक हैं.

Loading Footer...