The Lallantop

पहलगाम हमले में बितन अधिकारी ने गंवाई थी जान, पत्नी को मिली भारत की नागरिकता

Soheni Roy, Bitan Adhikari की पत्नी हैं. बितन अधिकारी की Pahalgam attack में जान चली गई थी. वो कोलकाता के रहने वाले थे.

post-main-image
सोहिनी रॉय बितन अधिकारी की पत्नी हैं. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

गृह मंत्रालय ने कोलकाता की रहने वाली सोहिनी रॉय (Soheni Roy) को भारतीय नागरिकता दे दी है. सोहिनी 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले (Pahalgam terror attack) में जान गंवाने वाले बितन अधिकारी (Bitan Adhikari) की पत्नी हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने भी इस बात की पुष्टि की.

सुकांत मजूमदार ने सोहिनी रॉय के रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट को सोशल मीडिया पर शेयर किया. नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत उन्हें ये नागरिकता दी गई है. सर्टिफ़िकेट के मुताबिक़, सोहिनी रॉय का जन्म 1989 में बांग्लादेश के फतुल्ला, नारायणगंज में हुआ था. वो 1997 में भारत आई थीं.

सुकांत मजूमदार ने कहा कि काफ़ी समय पहले सोहिनी ने बितन अधिकारी से शादी के बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था. उन्होंने बताया,

भारत सरकार ने नागरिकता के इस आवेदन को स्वीकार कर लिया है. मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार हूं. पहलगाम में बितन बाबू की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. केंद्र सरकार ने नागरिकता देकर सोहिनी को जीवन की नई राह दी है.

ये भी पढ़ें- 'ड्रोन घूम रहे हैं...', शहीद एयरफोर्स जवान की बेटी ने बताया पिता ने आखिरी बातचीत में क्या कहा था

बताते चलें, बितन अधिकारी अमेरिका के फ्लोरिडा में रहते थे और एक आईटी कंपनी में काम करते थे. पिछले महीने वो अपनी पत्नी सोहिनी और नाबालिग बेटे के साथ कश्मीर में छुट्टियां बिताने भारत आए थे. तभी आतंकियों ने पहलगाम में उनकी हत्या कर दी.

सोहिनी रॉय उन महिलाओं में से एक हैं, जिन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने चुनकर हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया. बता दें, बितन अधिकारी के बुजुर्ग माता-पिता कोलकाता के पटुली में रहते हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा की है. 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में से तीन लोग पश्चिम बंगाल के थे. अन्य दो मृतकों में बेहाला के रहने वाले समीर गुहा और पुरुलिया ज़िले के झालदा निवासी मनीष रंजन थे.

वीडियो: 'हम इतिहास से कभी नहीं सीखते...', भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर एक्सपर्ट ब्रह्म चेलानी ने उठाए सवाल