The Lallantop

सीजफायर से पहले पाकिस्तान में सब धुआं-धुआं हो गया, सेना ने अब बताई पूरी बात

भारत के हमलों का नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस (AD) सिस्टम और रडार सिस्टम अब काम के लायक नहीं रहे.

Advertisement
post-main-image
रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली की पूरी पोल खुल गई.

भारत से लड़ने की हिमाकत दिखाकर पाकिस्तान ने अपना भारी नुकसान करवा लिया. सीज़फायर के एलान के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सैन्य ढांचों को भारी नुकसान पहुंचाया है. पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को भी बुरी तरफ चोट पहुंची है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सेना की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के स्कर्दू, जकोबाबाद, सरगोदा और भुलारी एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया है. कर्नल कुरैशी ने बताया कि भारत के हमलों का नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान के एयर डिफेंस (AD) सिस्टम और रडार सिस्टम अब काम के लायक नहीं रहे.

इससे पहले 8 मई को ये जानकारी आई थी कि भारत ने लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है. 

Advertisement

कर्नल कुरैशी ने बताया कि LoC के पास, पाकिस्तान के कमांड और कंट्रोल, लॉजिस्टिक ठिकानों, उनके सैन्य बुनियादी ढांचे और सैन्य कर्मियों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है कि पाकिस्तान की आक्रामक और रक्षात्मक क्षमताएं पूरी तरह से खत्म हो गई हैं.

इस दौरान सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है और जरूरत पड़ने पर देश की संप्रभुता बचाने के लिए किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

रक्षा मंत्रालय की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने यह जानकारी दी थी कि दोनों देश के बीच संघर्ष विराम की सहमति बन गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से फोन किया गया था. बातचीत के बाद दोनों देश सीज़फायर के लिए राज़ी हो गए हैं.

Advertisement

भारत-पाकिस्तान के बीच यह संघर्ष पहलगाम हमले के बाद शुरू हुआ. 22 अप्रैल को पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने हमला किया. इस हमले में 26 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके बाद 6 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत ने साफ किया कि पहलगाम में हमला कर पाकिस्तान ने उकसाया. 

वीडियो: पाकिस्तान ने किया भारत को फोन, सीजफायर को लेकर विदेश मंत्री ने क्या बता दिया?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement